शहर के मुख्य पार्क टाउन पार्क को शुक्रवार को नगर निगम प्रशासन को सौंप दिया गया। शहरी स्थानीय निकाय विभाग मंत्री डा कमल गुप्ता की मौजूदगी में एचएसवीपी अधिकारियों ने निगम अधिकारियों को पार्क की जिम्मेदारी सौंपी। इस दौरान महापौर गौतम सरदाना विशेष रूप से मौजूद रहे।

शहरी स्थानीय निकायमंत्री ने कहा कि टाउन पार्क हमारे शहर का मुख्य पार्क है। सालों से इस पार्क की स्थिति दयनीय थी। मैंने स्वयं एचएसवीपी के सीए से मिलकर पार्क नगर निगम को सौंपने के निर्देश दिए। उन्होंने भी तुरंत प्रभाव से मेरे निर्देशों का पालन करने हुए नगर निगम को देने की स्वीकृति दे दी। जो बेहद खुशी की बात है। टाउन पार्क को एक दर्शनीय स्थल की तर्ज पर बनाया जाएगा। इंजीनियरिंग व बागवानी दोनों के सामजस्य से एक अति सुंदर पार्क बनकर यह आगामी दो महीनों में तैयार हो जाएगा। जिसे देखने के लिए प्रदेश भर से लोग आएंगें। उन्होंने कहा कि टाउन पार्क के नवीनीकरण व सौंदर्यीकरण को लेकर पैसे की कोई कमी नहीं है।

माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी जब हिसार आए थे तो उन्होंने रात के समय शहर के पार्कों का निरीक्षण किया था। हमारे शहर के पार्कों की तारीफ की थी। अब हमारा प्रयास है कि हम मुख्यमंत्री जी की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए टाउन पार्क को प्रदेश का दर्शनीय व सुंदर पार्क बनाए। निकायमंत्री ने कहा कि शहरवासियों के लिए पार्किंग की विशेष व्यवस्था बनाई गई है। लगभग 70 प्रतिशल लोग आज पार्किंग की मार्किंग के तहत गाड़ियां पार्क करते है। लोग इसका पालन करते है। शहरवासियों से अपील है कि पार्किंग में ही अपनी गाड़ियों को खड़ा करें और दूसरे लोगों को भी प्रेरित करें।

महापौर गौतम सरदाना ने कहा कि हाउस की बैठक में सभी पार्षदों ने टाउन पार्क को नगर निगम में शामिल करने की मांग की थी। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डा कमल गुप्ता जी के प्रयासों से आज पार्क नगर निगम को मिल गया है। टाउन पार्क को प्रदेश का नंबर वन पार्क बनाया जाएगा। हरियाणा में हिसार पहला ऐसा शहर है जिसके 200 के करीब पार्क सुंदर व स्वच्छ है। प्रति वर्ष पार्कों की प्रतियोगिता करवाई जाती है और संस्थाओं के सहयोग से पाकों को सुंदर बनाया जाता है। बागवानी व सिविल अधिकारियो को आदेश दे कि जल्दी से जल्दी पार्क के सौंदर्यकरण के कार्य शुरू कर दिये जाये। टाउन पार्क को एक मॉडल के रूप मे तैयार किया जायेगा।

नगर निगम आयुक्त ने कहा कि शहरी स्थानीय निकायमंत्री डा कमल गुप्ता व महापौर गौतम सरदाना के मार्गदर्शन में पार्क को सुंदर बनाने का कार्य किया जाएगा। पार्क को लेकर जल्द ही कंसलटेंट एजेसी हायर की जाएगी। एजेंसी से पूरे पार्क के अलग अलग पहलूओं को चयनित कर आधुनिक तकनीक पर आधारित कार्य करवाया जाएगा। पार्क के फव्वारे, नये पौधे लगाने, लाइटिंग सहित अन्य कार्य करवाया जाएगा।साथ ही उन्होंने बताया कि टाउन पार्क की दीवारों पर किसी भी प्रकार का पोस्टर या इस्तीहर लिखवाना सख्त मना है। अगर कोई ऐसा करता मिला तो निगम उस पर एफआईआर करवाने से गुरेज नहीं करेगा।

इस दौरान पार्षद प्रीतम सैनी, पार्षद कैप्टन नरेंद्र शर्मा, ईओ राजेश खोथ, एक्सईएन संदीप सिहाग, संदीप धुंधवाल, एमई कर्मपाल, जेई सुमित नुनाच, रामदिया शर्मा आदि मौजूद रहे।
About The Author














