हिसार पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने हिसार कैंट में आर्मी भर्ती के दौरान फर्जी कागजात पेश करने के मामले में ढाकल जिला जींद निवासी प्रवीन, रामकेश और अमरगढ़, जींद निवासी नवीन को थाना सदर हिसार में आईपीसी की धारा 420/467/468/471 के तहत अंकित अभियोग संख्या 1150 दिनाक 05.12.2015 में गिरफ्तार किया गया है।

मामले में सहायक उप निरीक्षक बीर सिंह ने बताया कि उपरोक्त आरोपियों ने जाति संबंधित फर्जी दस्तावेज तैयार किए और उन दस्तावेजों पर आर्मी की भर्ती देखी थी। जिस पर उपरोक्त आरोपी आर्मी में भर्ती हुए व कागजात की वेरिफिकेशन होने पर इनके जाति संबंधित कागजात फर्जी पाए गए। आरोपियों को पूछताछ उपरांत पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है। इस मामले में अब तक 28 आरोपियों की गिरफ्तार हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि थाना सदर हिसार में ARO हिसार की शिकायत पर आर्मी भर्ती के दौरान कागजात वेरिफिकेशन में 47 आवेदको के कागजात में गड़बड़ी पाई जाने पर उपरोक्त अभियोग अंकित किया गया था।
About The Author














