यह अवॉर्ड पूरी दुनिया में लिखित टॉप रेडिएशन ऑन्कोलॉजी की पुस्तको में से 100 पुस्तको को दिया गया जिसमे डॉ दीपक गहलावत के द्वारा लिखित पुस्तक ‘मल्टीप्ल चॉइस कोशचंस फॉर नीट – सुपर स्पेशिलिस्ट वॉल्यूम-1 को बुक ऑथोरिटी के द्वारा प्रथम पद का अवॉर्ड मिला। इस पुस्तक में रेडिएशन थेरेपी की अत्याधुनिक तकनीक आई एम आर टी और आई जी आर टी के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया है और इस पुस्तक को के पाठको ने इस पुस्तक को सराहा है।

बता दें कि बुक ऑथोरिटी का उपयोग दुनिया भर के लाखों पुस्तक प्रेमियों द्वारा किया जाता है और इसे सी एन एन, फोर्बस और आई एन सी पर चित्रित किया गया है जो लोगों को ऐ आई के माध्यम से किसी भी विषय पर सर्वश्रेष्ठ पुस्तक खोजने में मदद करता है। बुक ऑथोरिटी की सूचियों में केवल दुनिया भर की सर्वश्रेष्ठ पुस्तकों को ही शामिल किया जाता है।
इस अवसर पर जिन्दल अस्पताल के निर्देशक डॉ शेखर सिन्हा ने रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ दीपक गहलावत व ऑन्कोलॉजी टीम को बधाई दी और यह भी बताया की जिन्दल अस्पताल के कैंसर विभाग में एक ही छत के नीचे उच्च स्तरीय कैंसर विशेषज्ञ एव सेवाएं उपलब्ध है जहां मेडिकल ऑन्कोलॉजी, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, रेडिएशन ऑन्कोलॉजी कम से कम खर्च पर अपनी विस्तृत सेवाएं दे रहे है।
About The Author














