इनेलो की परिवर्तन यात्रा को लेकर इनेलो जिला प्रभारी व राष्ट्रीय प्रवक्ता उमेद लोहान ने आज एक निजी रेस्तरां में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि चौ. अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में निकाली जा रही परिवर्तन यात्रा 21 मई को सुबह 9 बजे नलवा हलके गांव चौधरी वास में प्रवेश करेगी जहां पर सभी हलकों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों व आतिशबाजी के साथ चौ. अभय सिंह चौटाला का जोरदार स्वागत करेंगे। चौधरीवास में ही एक जनसभा का आयोजन होगा उसके बाद यात्रा आगे लिए रवाना होगी।
उमेद लोहान ने बताया कि परिवर्तन यात्रा 16 दिन तक हिसार जिले में रहेगी जिसके तहत नलवा, हिसार शहर, हांसी, बरवाला, नारनौंद, उकलाना आदमपुर से होते हुए आखिरी गांव सदुलपुर गांव से 5 तारीख सायं हिसार से फतेहाबाद जिले में प्रवेश करेगी। इस दौरान 1 मई को बार एसोसिएशन हिसार द्वारा भी यात्रा का स्वागत किया जाएगा। हिसार के आजाद नगर में जनसभा के अलावा सभी गांवों की चौपालों में यात्रा के मुख्य कार्यक्रम होंगे। इस यात्रा को लेकर उन्होंने स्वयं हलका अध्यक्षों के साथ जिले के सभी गांवों का दौरा किया है। हर गांव में यात्रा की पूरी तैयारी कर की गई है और लोगों में भारी उत्साह है। पार्टी के तमाम पदाधिकारी, हलका अध्यक्ष, जोन प्रभारी, गांव कमेटी सहित सभी पदाधिकारी इस यात्रा में शामिल रहेंगे।
यात्रा के दौरान चौ. अभय सिंह चौटाला पूरे प्रदेश के लोगों की जो भी जन समस्याएं, चाहे वह कर्मचारी, व्यापारी, रोजगार, किसान, खिलाड़ी, सरपंचों की हैं उन्हें विधानसभा में उठाएंगे और सत्ता में आने पर उनका निदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 25 सितंबर को यात्रा की समाप्ती पर विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यात्रा को पूरे प्रदेश में उत्साह का माहौल है और सभी जगह यात्रा को जोरदार स्वागत किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री के जनंसंवाद कार्यक्रम पर बोलते हुए उमेद लोहान ने कहा कि मुख्यमंत्री में अहंकार कूट-कूट कर भरा है तथा वे आम जनता को कुछ नहीं समझते जिसका उदाहरण उन्होंने अनेक मंचों पर दिया है। फरसे से गला काटने, महिला सरपंच का अपमान करने, किसानों को लठ से काबू करने की बात करने सहित अनेक जगह उन्होंने अपने अहंकार का प्रमाण दिया है। उन्होंने कहा कि जहां-जहां मुख्यमंत्री के कार्यक्रम होंगे वहां-वहां पर भाजपा का सुपड़ा साफ होगा।
उन्होंने जंतर-मंतर पर धरने पर बैठी प्रदेश की बेटियों को लेकर कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार में बेटियों को अपने हकों के लिए धरने देने पड़ रहे हैं। इससे ज्यादा शर्म की बात और क्या होगी। नाबालिक लडक़ी से छेड़छाड़ करने के आरोपी का 24 घंटे में गिरफ्तारी का प्रावधान है लेकिन सरकार आरोपी को लगातार बचाती आ रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने हर क्षेत्र में लोगों के साथ अन्याय किया है। यहां तक कि सेना की भर्ती में भी युवाओं के साथ धोखा किया जा रहा है। अग्निवीर का नाम देकर महज 4 सालों में जवानों को बिना पेंशन के रिटायर कर देना उनके साथ छलावा है। वहीं किसानों के लिए यह तो यह सरकार सबसे बड़ी तानाशाह बनी हुई है।
किसानों को बिजाली के समय डीएपी नहीं मिलता, यूरिया, फसल का भाव नहीं मिलता। जिस सरसों का भाव एमएसपी 5450 है उसकी एमएसपी पर खरीद ही नहीं हो रही और 4500-4600 में सरसों को दलालों के माध्यम से खरीद कर पूंजीपतियों को बेचा जा रहा है। इस सरकार ने सरपंचों के अधिकार छीन लिए, मनरेगा खत्म कर दिया। आज अकेले हिसार में दर्जनों धरने प्रदर्शन चल रहे हैं और लोग अपने हकों के लिए सडक़ों पर बैठे हैं। आजाद नगर, तलवंडी राणा, मिलगेट, थर्मल प्लांट, दूरदर्शन पर लंबे समय से धरने चल रहे हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं है।
उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार की कार्यप्रणाली से लोगों में भारी रोष है और आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों में इनका सुपड़ा साफ होना तय है। उन्होंने कहा कि भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए सभी दलों को एकजुट होना जरूरी है और इसके लिए प्रयास शुरू भी हो गए हैं। इनेलो सुप्रीमो चौ. औमप्रकाश चौटाला तो पहले से ही कह चुके हैं कि भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए वे किसी से भी हाथ मिलाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि परिवर्तन यात्रा पूरे प्रदेश में बदलाव की एक लहर लेकर आएगी और आगामी चुनावों के बाद प्रदेश में इनेलो पार्टी की सरकार होगी।
प्रेस कांफ्रेंस में उमेद लोहान के अलावा जिला अध्यक्ष सतबीर सिसाय, लीगल सैल के जिला अध्यक्ष प्रदीप बाजिया, प्रताप मलिक, जिला प्रवक्ता रमेश चुघ, शहरी प्रधान प्रमोद बागड़ी, दलबीर मैयड़, हांसी हलका प्रधान यशपाल बेरवाल, राजेश बिल्लू, भूपेन्द्र पानू, सुमित बिसला, अमित खट्टर, सचिन दलाल, सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।
About The Author














