हरियाणा के हिसार में कालवास गांव के नजदीक नहर में एक व्यक्ति का शव मिला है। ग्रामीणों ने शव की सूचना डायल 112 पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को नहर से बाहर निकलवाया। शव के पोस्टमार्टम के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया। शव की पहचान हिसार के सेक्टर 14 के रहने वाले संजय आर्य के रूप में हुई है। मृतक संजय सेक्टर 14 में किराए पर रहता था और सेक्टर में ही कोठियों का निर्माण करने का कार्य करता था।

मृतक संजय आर्य के परिजनों ने बताया कि संजय मंगलवार शाम 4 बजे घर से स्कूटी लेकर निकले थे इसके बाद वापिस रात 8 बजे तक वापिस घर नहीं आए। फोन मिलाने पर संजय का फोन नहीं लग रहा था जिसके बाद मंगलवार देर रात अनाज मंडी चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। बुधवार सुबह पुलिस का फोन आया था कि कैंट के नजदीक नहर के पास संजय की स्कूटी मिली, वही सजय की चप्पल मिली थी।
परिजनों ने बताया कि आज दोपहर 12 बजे हमें जानकारी मिली कि कालवास गांव के नजदीक डेड बॉडी मिली है जो संजय आर्य की हो सकती है सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचकर देखा तो वह संजय आर्य का शव था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिकता भजवा दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है
About The Author














