प्रदेश सरकार ने ड्रोन के उपयोग से खेती में नई क्रांति लाने के लिए किसानों/युवाओं को ड्रोन का नि:शुल्क प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है। इच्छुक आवेदनकर्ता ड्रोन प्रशिक्षण हेतु 13 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी देते हुए एक प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार ने किसान की आमदनी को दोगुना करने एवं खेती के युग में नई क्रांति लाने के लिए ऐतिहासिक फैसला लिया है। ड्रोन प्रशिक्षण हेतु ऑनलाइन आवेदन विभागीय पोटर्ल पर 13 जून तक किए जा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि ड्रोन प्रशिक्षण 500 किसानों/युवाओं को दिया जाएगा। निर्धारित दस्तावेजों में वैध पासपोर्ट धारक दसवीं पास युवक (18 से 45 आयु वर्ग) सीएचसी/एफपीओ के सदस्य ही आवेदन करने के लिए पात्र होंगे। लाभार्थियों का चयन उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कार्यकारी समिति के माध्यम से निर्धारित चयन प्रक्रिया द्वारा किया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कृषि उपनिदेशक एवं सहायक कृषि अभियंता के कार्यालय अथवा टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है।
About The Author














