खिलखिलाते मुस्कुराते चेहरे, थिरकते कदम, रैंप पर अदाओं का जलवा और सारी टेंशन भूलकर हुल्लड़ मचाते युवा। मौका था महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज में पैरामेडिकल स्टूडेंट्स की फ्रेशर पार्टी का जहां विद्यार्थियों ने ओ पी जिंदल ऑडिटोरियम में हर शख्स को अपने रंग में रंग दिया। एक ओर विद्यार्थियों ने नृत्य और गायन की विभिन्न प्रस्तुतियों से अपनी योग्यता का प्रदर्शन किया वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड थीम पर रैंप वॉक ने शाम में चार चांद लगा दिए। युवा जोश और प्रतिभा ने महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज के प्रांगण को खुशी और मस्ती से भर दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद जनरल डीपी वत्स ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का परिचय व स्वागत डायरेक्टर पैरामेडिकल डॉ आशुतोष शर्मा ने सदन के समक्ष कराते हुए कार्यक्रम को शुरू किया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि सांसद जनरल डीपी वत्स ने उपस्थित फैकल्टी और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन सबके लिए यादगार बनने वाला है। यह महाविद्यालय आपके विकास को नए आयाम देते हुए आपके सपने पूरे करेगा। उन्होंने कहा कि पैरामेडिकल के बिना चिकित्सक मरीज को ठीक नहीं कर सकते। उन्होंने फर्स्ट ईयर के विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए सभी के अच्छे भविष्य की मंगलकामना की।

कार्यक्रम के आकर्षण
कार्यक्रम की शुरुआत में गणेश वंदना ने एक ओर जहां सबको श्रद्धा से भर दिया तो वही हरियाणवी डांस और पंजाबी डांस ने पूरे सदन को थिरकने पर मजबूर कर दिया। विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित हास्य लघु नाटिका ने हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया। फ्रेशर्स द्वारा हरियाणवी गीतों पर की गई डांस की जुगलबंदी ने खूब वाहवाही बटोरी तो वहीं बॉलीवुड थीम पर रैंप वॉक में अलग अलग कलाकारों को विद्यार्थियों ने मंच पर उतारा। इस दौरान फाइनल राउंड में जज द्वारा किए गए सवालों का भी प्रतिभागियों ने काफी बेहतरीन जवाब दिया।

आकाश और अनिष्का के सर सजा मिस्टर-मिस टैलेंट का ताज
पार्टी में फ्रेशर पार्टी में अलग-अलग मानदंडों पर जजीस ने मिस्टर और मिस प्रेशर की घोषणा की। साक्षी, अभिषेक रेडियोलॉजी से, सिमरन, आर्यन ऑप्टोमेट्री से, पूजा, सागर ओटीटी से, रिया, राहुल एमएलटी से और ईव, आकाश बीपीटी से क्रमश मिस्टर मिस फ्रेशर्स का ताज अपने नाम किया। वहीं पूरे पैरामेडिकल से मिस्टर मिस टैलेंट का ताज बीपीटी से आकाश और रेडियो से अनुष्का के सर सजा।

इस दौरान कार्यक्रम में महाविद्यालय निदेशक डॉ अलका छाबड़ा, डॉ आरपी सिंघल, डॉ स्वरणजीत सोनी, डॉ पवन अग्रवाल, डॉ आरके गोयल, डॉ सीमा, डॉ अश्वनी धवन, डॉ करनजीत सिंह, डॉ दलबीर कौर, डॉ प्रोमिला पांडे, डॉ रोज मैरी, डॉ स्म्रता, डॉ अंजू आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
About The Author














