भारतीय सेना से सेवानिवृत एवं वर्तमान में मुत्थुट गोल्ड फाइनेंस में हिसार शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत्त मनोज शर्मा ने सरकार के 2000 के नोट बंद करने के फैसले को अच्छा कदम बताया है। उन्होंने कहा कि एक निश्चित समय के पश्चात मुद्रा परिवर्तन आवश्यक कदम है। सरकार का यह सराहनीय कदम है। इससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी और इससे आम नागरिक के जीवन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि सरकार ने देश के लोगों को 2000 नोट जमा करवाने के लिए पर्याप्त समय दिया है। देश की सबसे बड़ी मुद्रा 2000 रुपये से भ्रष्टाचार के रूप में जमा किया गया पैसा इससे बाहर आएगा जो भ्रष्टाचार पर कड़े प्रहार का काम करेगा। सरकार का यह कदम देश की आर्थिक नीति के तहत सही है।
About The Author














