हरियाणा के हिसार सीआईए पुलिस टीम ने राजगुरु मार्केट हिसार स्थित राम चाट भंडार संचालक से 10 करोड़ की फिरौती मांगने के मामले में मुख्य आरोपी हिंदवान निवासी अनिल को थाना शहर हिसार में आईपीसी की धारा 387/34 व आर्म्स एक्ट के तहत अंकित अभियोग संख्या 360 दिनाक 17.05.2023 में गांव हिंदवान से गिरफ्तार किया गया है।

मामले में जांच अधिकारी सहायक उप निरीक्षक मांगे राम ने बताया कि राम चाट भंडार से फिरौती मांगने के मामले का मुख्य शाजिसकर्ता गांव हिंदवान निवासी अनिल है। आरोपी अनिल 2016 से अपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है और आरोपी पर हत्या प्रयास, लूटपाट, छीना झपटी और लड़ाई झगड़े के दर्जन भर मुकदमे दर्ज है। अभी लगभग 15 दी पहले ही आरोपी लड़ाई झगड़े के मुकदमे में जमानत पर रिहा हुआ है।
अभियोग में पहले से गिरफ्तार आरोपी नसीब, तरुण और जोगिंदर उर्फ जस्सी अनिल से मिलने जेल में आते थे। अनिल ने उपरोक्त तीनों और कैमरी रोड हिसार निवासी संदीप उर्फ दीपा के साथ मिलकर राम चाट भंडार संचालक को जान से मारने की धमकी दे 10 करोड़ रुपए फिरौती मांगने की योजना जनाना, राजस्थान में 16.05.2023 को बनाई।
उपरोक्त अभियोग में पहले से गिरफ्तार तीन आरोपी तरुण, जोगिंदर उर्फ जस्सी और नसीब तीन दिन के पुलिस रिमांड पर है। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल और हथियार बरामद किए है। आरोपी अनिल से पूछताछ जारी है उसे कल पेश अदालत किया जाएगा।
About The Author














