हरियाणा के हिसार में कुएं के अंदर गैस चढ़ने से 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि चौथा व्यक्ति समय रहते बाहर निकल गया, जिससे उसकी जान बच गई। स्याडवा में कुएं की सफाई करने के दौरान यह हादसा हुआ। सूचना पाकर प्रशासनिक अधिकारी और अजाद नगर थाना के SHO पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। मरने वालों के नाम सुरेश, जयपाल, नरेंद्र है, जबकि विक्रम को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की उम्र 30 से 35 वर्ष के करीब है।

जानकारी के अनुसार, स्याडवा निवासी इंद्र के कुएं में दलदल थी। कुंए में मोटर फिट करनी थी। इसके लिए पहले जयपाल और कश्मीर खेत में पहुंचे। जयपाल कस्सी लेकर रस्सी के सहारे नीचे उतरा। परंतु वह जहरीली गैस के कारण बेसुध हो गया। यह देखकर कश्मीर ने शोर मचाया और वह किसानों को बुलाने चला गया।

तब नरेंद्र भी कुएं में उतर गया। दोनों के ऊपर न आने पर सुरेश और विक्रम भी उन्हें देखने के लिए अंदर चले गए। सुरेश भी नीचे जाकर बेसुध हो गया और दम घुटने से उसकी मौत हो गई। सीढ़ियों से उतरे ही विक्रम की तबीयत खराब होने लगी, समय रहते वह तुरंत बाहर आ गया। इसी दौरान ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए थे। रस्सी की मदद से 2 लोगों को कुएं से बाहर निकाल लिया, जबकि पानी की वजह से तीसरे को निकालने में दिक्कत का सामना करना पड़ा।

बाद में सूचना पाकर पहुंची प्रशासनिक टीम ने उसे बाहर निकाला। तीनों की मौत हो चुकी थी। बाद में उनके शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। सभी मृतक एक की कुनबे हैं। तीनों मृतकों के दो- दो बच्चे हैं।
About The Author














