हिसार में बन रहा महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा संख्या कार का होगा इसके लिए डिजाइन तैयार हो गया एयरपोर्ट के प्रोजेक्ट के लिए 995 करोड का बजट तय हुआ है इसका रनवे 10 हजार फिट का है ।

इसके रनवे का 90% काम पूरा हो चुका है। एयरपोर्ट 1 नवंबर तक ऑपरेशनल करने की तैयारी है। रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत हिसार से अलग-अलग राज्यों के 9 रूट पर हवाई सेवा शुरू की जानी है। इस रूट पर 48 सीटर प्लेन से यात्री आवागमन कर सकेंगे।
ये सभी डिजाइन उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सोशल मीडिया पर जा की है
About The Author














