हरियाणा में हिसार एसटीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर फतेहाबाद में दो युवकों को काबू किया हैं जिनके पास से 290 ग्राम चिट्टा बरामद किया हैं। पकड़े गए चिट्टे की किमत अंतराष्ट्रीय बाजार में पौने तीन करोड़ बताई जा रही है। पकड़े गए युवकों का नाम गौरव व जसविंद्र सिंह है। दोनो हनुमान गढ़ के रहने वाले है। दोनो आरोपियो को आज माननीय न्यायालय में पेश करके 4 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है।

उपपुलिस अधीक्षक प्रीतपाल ने बताया कि उन्हे गुप्त सूचना मिली कि फतेहाबाद बस स्टैंड पर दो व्यक्ति जो दिल्ली से हेरोईन लेने के लिए गए हुए थे वह अब नया बस स्टैंड फतेहाबाद के बाहर सडक पर खडे है। जिनके पास हेरोईन हो सकती है। टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए बस स्टैंड फतेहाबाद के सामने से दो व्यक्तियो को काबु किया। जिन्होने अपना नाम गौरव व जसविंद्र बताया दोनो राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाले है।
तलाशी के दौरान गोरव से 265 ग्राम हेरोईन व जसविंद्र सिंह से 25 ग्राम हेरोईन बरामद हुई। दोनो पर धारा 21(C)61/85 NDPS Act थाना शहर फतेहाबाद में दर्ज करवाया गया है। पूछताछ में बताया कि यह हेरोईन वह दिल्ली से लेकर आए थे व हनुमानगढ राजस्थान में तस्करी के लिए ले जाना था। एसटीएफ द्वारा पकडी गई इस हेरोईन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2 करोड 70 लाख रुपये है।
About The Author














