ओ.डी.एम. महाविद्यालय हिसार की भूगोल विषय की असिस्टेंट प्रोफेसर व एन सी सी इंचार्ज कुमारी मिसाल को एन सी सी की 3 हरियाणा गल्र्स बटालियन द्वारा लेफ्टिनेंट रैंक दिया गया। महाविद्यालय के लिए इस गौरवमयी अवसर पर एन सी सी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी. एस. मलिक, एडमिन ऑफिसर मेजर दिव्या शर्मा, मेजर आकांक्षा पांडेय, सूबेदार राकेश, सूबेदार महिपाल सहित एन सी सी के सभी अधिकारी उपस्थित रहे।

ओ.डी.एम. महाविद्यालय के निदेशक डॉ. अजीत ने महाविद्यालय की पूरी मैनेजमेंट को बहुत बधाई दी व कुमारी मिसाल को उनके उज्जवल भविष्य की बहुत शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय की एन सी सी यूनिट कुमारी मिसाल के मार्गदर्शन में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है और आशा है कि अब यह रैंक मिलने से एन सी सी यूनिट के कैडेट्स को और ज्यादा सीखने को मिलेगा। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रतिमा कुमार ने कहा कि कुमारी मिसाल की मेहनत का परिणाम है कि ओ.डी.एम. महाविद्यालाय की एन सी सी यूनिट का प्रदर्शन हमेशा उच्चकोटि का रहता है और उम्मीद है कि अब एन सी सी कैडेट्स के प्रदर्शन में और निखार आएगा।
About The Author














