मंडलायुक्त एवं जिमखाना क्लब की चेयरपर्सन गीता भारती ने कहा है कि महानगरों की तर्ज पर स्थानीय हरियाणा में हिसार के जिमखाना क्लब में भी विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। शुक्रवार को पीएलए एरिया स्थित जिमखाना क्लब में रेस्टोरेंट के उद्घाटन के अवसर पर उन्होंने यह बात कही।

मंडलायुक्त ने कहा कि कोविड के पश्चात जिमखाना क्लब को अपग्रेड करके पुन: खोल दिया गया है, रेस्टोरेंट इसका अहम हिस्सा है। इसके अतिरिक्त यहां फैमिली पार्क भी जल्द शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिमखाना क्लब एक सरकारी संस्था है। इसके प्रबंधन के लिए अब एक एजेंसी को जिम्मेवारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि जिमखाना क्लब में जो भी कमियां मिलेगी, उसे अधिकारियों के साथ तालमेल करके शीघ्र दूर किया जाएगा।
About The Author














