योग एवं ज्योतिष के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों एवं शोध के लिए युवा एस्ट्रोलॉजर कार्तिकेय सूरी को भारत गौरव सम्मान अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान इंडिया प्राउड बुक ऑफ रिकॉड्र्स संस्था फरीदाबाद द्वारा दिया गया। कार्तिकेय सूरी लंबे समय से ज्योतिष व योग के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं तथा इंस्टाग्राम पर उनकी वीडियो की व्यू संख्या 10 लाख से भी अधिक है।

इसके अलावा फेसबुक, ट्विटर पर भी काफी संख्या में लोग कार्तिकेय से जुड़े हुए हैं। वे लोगों की समस्याओं का समाधान ज्योतिषीय गणनाओं के साथ वैज्ञानिक आधार पर करते हैं। पूजा विधान व अनुष्ठान इत्यादि में लोग अनेक प्रकार की गलतियां करते हैं जिससे उन्हें उस पूजा व अनुष्ठान का पूर्ण फल नहीं मिल पाता। कार्तिकेय शोध करके पूजा, अनुष्ठान व आध्यात्मिक सावधानियों के बारे में विस्तारपूर्वक लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से बताते हैं। इसके अलावा ज्योतिष के क्षेत्र में वे नवीन प्रयोग करके एकदम सही व सटीक भविष्यवाणी करते हैं।
कार्तिकेय सूरी ने उन्हें मिले सम्मान पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि ज्योतिष एवं योग का आपस में संबंध है। अगर हम योगिक क्रियाओं को अपने जीवन में उतारें तो यह हमारी आध्यात्मिक, आत्मिक, शारीरिक व मानसिक उन्नति में प्रभावशाली भूमिका निभाता है और इससे आप अपना भविष्य तक बदल सकते हैं। उन्होंने कहा कि ज्योतिष महाविज्ञान है इसकी सही जानकारी हो तो यह आज के आधुनिक विज्ञान को भी मात देने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि वे ज्योतिष व योग की शिक्षा देकर इसे आगे बढ़ाने व इसके प्रचार-प्रसार के लिए निरंतर प्रयासरत्त हैं।
About The Author














