ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी की एक मीटिंग राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्यवंशी कमल हांडा की अध्यक्षता में हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरे भारतवर्ष में महाराजा अरूट जयंती महोत्सव को बहुत ही हर्षोल्लास से तीन दिवसीय लोक कल्याण के कार्य करके मनाया जाएगा।
यह कार्यक्रम 28 मई से महाराजा अरूट जी के जन्मदिवस 30 मई तक भिन्न भिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविर, शोभा यात्रा, मेडिकल कैंप, भजन संध्या, रात्रि जागरण, भिन्न-भिन्न विषयों पर अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी को जागरूक करने के लिए सेमिनार, महाराजा अरूट जी की जीवनी, खत्री वर्ण के ऊपर प्रकाश, समाज के लिए भिन्न-भिन्न स्थानों पर जरूरत की वस्तुओं का दान, गरीब बस्तियों में फल फ्रूट व मिठाइयों का वितरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से महाराजा अरूट जी का संदेश, अमृतवाणी का पाठ, वृक्षारोपण, भिन्न भिन्न बीमारियों से बचाव संबंधित जागरूकता सेमिनार, महाराजा अरूट जी की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं प्रसाद तथा लंगर का वितरण आदि लोक कल्याण के कार्य करके मनाई जाएगी।

बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूर्यवंशी साहिबदयाल वधवा, राष्ट्रीय महासचिव अधिवक्ता ज्योति कमल हांडा, पंजाब प्रदेश के अरूट सेनानायक सूर्यवंशी अंकुश फुटेला, हरियाणा प्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता सूर्यवंशी विनोद अरोड़ा, राजस्थान प्रभारी सूर्यवंशी सुमित सुखीजा, चिकित्सा प्रकोष्ठ हरियाणा प्रदेश प्रभारी सूर्यवंशी डॉ. संजय मुंजाल, राजस्थान के प्रदेश सचिव डॉ. राजेश अरोड़ा, हिसार, जींद पानीपत और रोहतक जिलों के कानूनी प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी अधिवक्ता हरित बहल, सहित पंजाबी कम्युनिटी के अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।
About The Author














