हिसार एयरपोर्ट में नौकरी लगाने के नाम पर 3 जिलों के युवाओं से करीब 16 लाख रुपए की ठगी हुई। आरोपियों ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के फर्जी जॉइनिंग लेटर उन्हें थमा दिए। जब युवक एयरपोर्ट में जॉइन करने के पहुंचे तो फ्रॉड का खुलासा हुआ। वहां अधिकारियों ने उनसे कहा कि यहां कोई नौकरी नहीं निकली है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
अक्षय ने 13 दिसंबर 2021 को अपनी शादी में आर्यन, उसकी पत्नी अनीता और मां को निमंत्रण दिया हुआ था। उस दिन शादी में आर्यन व उसकी मां, पत्नी अनीता आपस में बैठकर बातचीत कर रहे थे जो कि आर्यन की हर बात पर हां में हां कर रही थी। आर्यन ने अक्षय को कहा कि उसने उसे जो ऑफर दिया था उसके बारे में उसने क्या सोचा।
आर्यन ने कहा कि उसकी विजेंद्र सिहाग से जानकारी है, उसकी राजनीति में काफी अच्छी उठ बैठ है और वह पैसे लेकर सरकारी नौकरी लगवाने का काम करता है। भगाना गांव के अक्षय ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि नियाणा गांव के आर्यन का भगाना गांव में ननिहाल है। दोनों एक दूसरे के अच्छे जानकार है। आर्यन ने उससे कहा था कि वह हिसार एयरपोर्ट पर नौकरी करता है और उसकी अधिकारियों से अच्छी जान-पहचान है। वह उसे व जानकारों को वहां नौकरी लगवा सकता है।

उसने बताया कि हिसार अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा में नौकरियां निकली हुई हैं और वह नौकरी लगवाने के प्रति एक लाख 75 हजार रुपए लेता है। यदि व्यक्ति अधिक हो तो वह कुछ छूट दे देता है। आर्यन के कहने पर उसने हिसार अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा में नौकरी लगने के लिए हामी भर दी। अक्षय ने आर्यन से कहा कि एक बार में देने के लिए उसके पास पैसे नहीं है। वह कैश और कुछ ऑनलाइन पेमेंट कर देगा। जिस पर आर्यन ने सहमति भर दी।
अक्षय ने आर्यन और अनीता को कैश और ऑनलाइन पेमेंट कर दी। उसने आर्यन की मांग के अनुसार उसे अपने डॉक्यूमेंट भी भेज दिए। आर्यन ने एक फर्जी फाइल तथा भारत सरकार, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया हिसार अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का जॉइनिंग लेटर उसे दे दिया। उसमें हर उम्मीदवार का नाम अलग-अलग तथा भिन्न-भिन्न तारीखों सहित टाइप करके अपने फर्जी हस्ताक्षर करके तथा फर्जी मोहर लगाकर उनके पास भेज दिए। जब वह जॉइनिंग लेटर लेकर गए तो अधिकारियों ने उन्हें बताया कि यहां ऐसी कोई नौकरियां नहीं निकली हैं, उनके साथ फ्रॉड हुआ है। जब सभी पीड़ितों ने पैसे वापस मांगे तो उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया।
एयरपोर्ट में नौकरी लगवाने के नाम पर अक्षय के अलावा अमित निवासी पंघाल, नवीन निवासी भगाना, अशोक निवासी पंघाल, सोनू निवासी नरवाना, सुखबीर निवासी भगाना, रतन निवासी गांव डाडम, संदीप कुमार निवासी भाटल, विवेक सिंह निवासी दुबेट्टा, अंशुल निवासी भगाना के साथ की है। सभी हिसार, भिवानी और जींद जिले के रहने वाले हैं।
About The Author














