हरियाणा के हिसार के उकलाना में भूना रोड़ रेलवे फाटक के पास करीब 35 वर्षीय एक महिला ट्रेन की चपेट में आ गई। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे बाद करीब आंधे घंटे रेल मौके पर रूकी रही। इस दौरान आस—पास लोगों भीड़ जमा हो गई। इस दौरान महिला को पहचाने का प्रयास किया गया। लेकिन महिला की पहचान नही हो पाई। फाटक पर मौजूद गार्ड ने हादसे की सूचना हिसार जीआरपी थाना को दी। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में मोर्चरी में भिजवा दिया। महिला के परिजनों की तलाश शुरू कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार लुधियाना से चलकर ट्रेन हिसार आ रही थी।करीब 1 बजकर 30 मिनट पर जब रेल उकलाना पहुंची तो भूना रोड़ पर मौजूद फाटक पर एक महिला ट्रेन की चपेट में आ गई और ट्रेन महिला के उपर से गुजर गई। जिससे मृतक महिला का हाथ अलग हो गया। घटना की सूचना की जीआरपी से पुलिस मौके पर पहुंची।
इस दौरान पुलिस को महिला के पर्स से रोडवेज की टिकट मिली है।पुलिस जांच कर रही है कि महिला की मौत ट्रेन की चपेट मे आने से हुई या सुसाइड इस बारे में पुलिस जांच कर रही है। फिलहाल मृतक महिला के परिजनों की तलाश शुरू कर दी है।
About The Author














