हरियाणा के हिसार में 12 गौवंश से भरा ट्रक पकड़ा, 3 के खिलाफ केसहिसार सदर पुलिस ने फतेहाबाद की तरफ से आ रहे ट्रक से 12 गौवंश बरामद किए हैं। आरोप है कि इन्हें गौकशी के लिए महाराष्ट्र लेकर जाया जा रहा था। सदर पुलिस ने दो आरोपियों को काबू किया है और उनके खिलाफ गौ संरक्षण एवं संवर्धन अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
गौपुत्र सेना सदस्य पालाराम ने बताया कि वह गांव धांगड़ से हिसार की तरफ जा रहा था। उसे एक ट्रक में गौवंश होने का शक हुआ। इस पर डायल 112 को सूचना दी। ट्रक फतेहाबाद से हिसार की तरफ आ रहा था।

सूचना के बाद पुलिस ने नाका लगाया। इस दौरान गांव ढंदूर के पास एक ट्रक आता दिखाई दिया। जिसको पुलिस ने रुकवा लिया। ट्रक के ऊपर तिरपाल लगी थी ।दोनों आरोपी लुधियाना के ट्रक में 2 लोग सवार थे, जिनकी पहचान चालक राजिंदर सिंह व परिचालक सरजीत सिंह निवासी लुधियाना के रूप में हुई। पुलिस ने जब तिरपाल हटाकर ट्रक को चेक किया तो उसमें 12 गाय ठूंस ठूंस कर भरी हुई मिली। पुलिस ने ट्रक के चालक, परिचालक व तीसरे साथी गाय लोड करने वाला जगतार सिंह रतिया से ट्रक में भरे गौवंश के परमिट के बारे में पूछा। में कागजात पर किसी वेटरनरी सर्जन की मुहर नहीं लगी मिली। फर्जी कागज मिले। इसके बाद सदर थाना पुलिस के सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने ट्रक को कब्जे में ले लिया और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
About The Author














