भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा की मातृशक्ति द्वारा आयोजित बाल संस्कार शिविर तीसरे दिन सेंट्रल जेल परिसर में स्थित प्राइमरी स्कूल में आयोजित किया गया जो कि सुबह 8:30 से 1:30 बजे तक चला। राजकीय प्राइमरी स्कूल में 120 बच्चे नट बस्ती (बैंक कॉलोनी के पास) से पढऩे आते हैं।

इस शिविर के मुख्य अतिथि महिपाल यादव क्षेत्रीय सचिव (सेवा) रहे। महिपाल यादव ने बच्चों को अच्छी प्रकार से पढऩे के लिए प्रेरित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर समाज सेविका अनु चिनिया ने बच्चों को संस्कारों के बारे में बताया। इसके साथ ही उनकी मार्गदर्शक सुनीता व विनोद गोयल ने भी बच्चों को पढ़ाई व संस्कारों के प्रति जागरूक किया। परिषद परिवार की सदस्या मधु शर्मा ने बच्चों को अनेक मनोरंजक गतिविधियां करवाई जिसमेें सभी बच्चों ने बढ़ चढक़र भाग लिया।

आज के शिविर में परिषद परिवार के सदस्यों के सहयोग से बच्चों को स्कूल ड्रेस, स्कूल बैग, पैन, कॉपी, शॉर्पनर व छत के पंखे स्कूल के लिए दिये गए। बच्चों को फल व बिस्किट भी वितरित किए गए। इस अवसर पर ऋषिराज बुडाकिया, प्रदीप अग्रवाल, अजय सिंगला, सुमित मित्तल, भारत बंसल, अशोक गर्ग, रेनू मंगल, शशि गुप्ता व सूर्य गोयल सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।
About The Author














