VIN: हरियाणा में हिसार के अर्बन एस्टेट स्थित विश्वास सी.सै. स्कूल की ओर से कक्षा छठी व सातवीं के विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। भ्रमण के लिए विद्यार्थियों को चौधरी चरण सिंह हरियाणा एग्रीकल्चर युनिवर्सिटी में ले जाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को बोटैनिकल गार्डन व साईंस म्यूजियम दिखाया गया।

भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों में विज्ञान विषय के प्रति उत्सुकता व जागरुता उत्पन्न करना तथा यह बताना था कि यदि हम अपने आस-पास जैव विविधिता को फलने-फूलने नहीं देंगे तो इसका असर हमारी खाद्य श्रृंखला पर भी पड़ेगा। विद्यालय प्रधानाचार्य दिनेश चन्द्र सेमवाल ने बताया कि कि जैव विविधता का मानव संस्कृति के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है इसलिए हमें इसका सदैव संरक्षण करना चाहिए।
About The Author














