हरियाणा के पूर्व मंत्री स्व. ओमप्रकाश महाजन के पौत्र व प्रदेश युवा भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकारिणी सदस्य लोकेश महाजन ने कहा है कि अगर समाज के लोगों ने विशेषकर बड़े-बुजुर्गों ने कहा तो इस बार वे चुनाव अवश्य लड़ेंगे। युवा नेता लोकेश महाजन ने कहा कि उनके परिवार ने सदैव लोगों के बीच रहकर समाजसेवा की है। भविष्य में सेवा कार्य जारी रहेंगे। आज भी हिसार सहित प्रदेश भर के लोग उनके दादा पूर्व मंत्री स्व. ओमप्रकाश महाजन व दादी पूर्व राज्यसभा सदस्य स्व. सुमित्रा महाजन के कार्यकाल व उनके द्वारा की गई सेवा को याद करते हैं। लोकेश महाजन ने कहा कि वे स्वयं पिछले कई वर्षों से लोगों के बीच रहकर समाज सेवा के कार्यों में बढ़ चढक़र भाग लेते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों के बीच जाने पर समाज के लोग उनसे चुनाव लडऩे की चर्चा करते हैं।

युवा नेता लोकेश महाजन ने स्पष्ट किया कि समाज के बड़े-बुजुर्गों ने आशीर्वाद दिया तो वे अवश्य चुनाव लडेंग़े। उन्हें पूरा विश्वास है कि हिसार के मतदाता उन्हें अपने भाई अथवा बेटे के रुप में भरपूर सहयोग देंगे। लोकेश महाजन ने कहा कि उन्हें सेवा का मौका मिला तो वे अपने दादा व दादी के पदचिह्नों पर चलकर उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का प्रयास करते रहेंगे।
About The Author














