अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को स्थानीय महावीर स्टेडियम स्थित जूडो हॉल में प्रशिक्षण शिविरों का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण शिविर में 3 दिन के अंदर जिले के सभी डीपीई एवं पीटीआई को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

यह जानकारी देते हुए जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ धर्मपाल पुनिया ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर के प्रथम चरण में जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी डीपीई व पीटीआई को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रथम दिन शिविर में ब्लॉक हिसार-प्रथम तथा आदमपुर के डीपीई एवं पीटीआई ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि लगभग 150 अध्यापकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

आयुष विभाग की योग स्पेशलिस्ट पूजा ने बताया कि यह प्रशिक्षित डीपीई एवं पीटीआई अपने-अपने संबंधित स्कूलों में 5 से 7 जून को प्रोटोकॉल का अभ्यास करवाएंगे। अगला चरण 9 से 11 जून को सरकारी अधिकारी कर्मचारियों, एनसीसी कैडेट, स्काउट कैडेट, जनसाधारण का रहेगा। 14 से 16 जून माननीय मंत्री गणों एवं एनसीसी जनसाधारण का रहेगा। उन्होंने बताया कि योग के माध्यम से जनसाधारण स्वास्थ्य के प्रति अधिक सचेत हो रहे हैं।

शिविर में शिक्षा विभाग की ओर से डीपीई कुलदीप नैन एवं एईओ महेंद्र भादू, आयुष विभाग से फार्मासिस्ट हरबंस अटेंडेंट राहुल सहित अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
About The Author














