रोटरी क्लब हिसार की ओर से जगन्नाथ सी सै स्कूल, देवी भवन व मॉडल टाउन सीनियर सैकेंडरी स्कूल हिसार की 500 छात्राओं को सनसिटी सिनेमा हॉल में ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म दिखाई गई। इसके प्रोजेक्ट चेयरमैन रो. अनय मित्तल व रोटेरियन योगेश मित्तल थे। इस अवसर पर रोटरी क्लब के प्रधान रोटेरियन संजय डालमिया, रो. अनय मितल ने बताया कि छात्राओं को फिल्म दिखाने का उद्देश्य उन्हें अपने धर्म के प्रति जागरुक करना था। फिल्म हिन्दू धर्म से अन्य धर्म परिवर्तन में परिवर्तन को लेकर है जिसमें दिखाया गया है कि हिन्दू धर्म की लड़कियां बहकावे मेंं आकर दूसरा धर्म अपना लेती हैं और बाद में उनके साथ बर्बरता की जाती है।

यह सब हमारे बच्चों का अपने धर्म के प्रति जागरुकता के अभाव के कारण होता है। उन्होंने कहा कि ‘द केरला स्टोरी’ हमें इसके प्रति जागरुक करती है। उन्होंने छात्राओं से अपील की कि वे ऐसे किसी प्रकार के बहकावे में न आकर बर्बरता से बचें और अपने परिवार, माता-पिता व अपने धर्म को सर्वोपरि समझें और सनातन, वैदिक धर्म में पूर्ण आस्था रखें। इसी उद्देश्य से रोटरी क्लब हिसार ने बालिकाओं को यह फिल्म दिखाने का निर्णय लिया है ताकि हमारी बालिकाओं को ऐसी साजिश का शिकार होने से बचाया जा सके। छात्राओं ने भी फिल्म की सराहना करते हुए कहा कि यह फिल्म हमें हमारे धर्म के प्रति जागरुक करने के साथ-साथ देश में चल रही धर्म परिवर्तन की साजिश के प्रति सचेत करती है।

उन्होंने बताया कि द केरला स्टोरी के निर्माताओं को उनके साहस के लिये बधाई है जिन्होंने सही मायने में हमारी युवा पीढ़ी को तथ्यों के आधार पर जागृत करने का साहसिक प्रयास किया है। यह कोई मनगढ़ंत कहानी नहीं बल्कि सत्य घटनाओं पर आधारित हमारी बेटियों की व्यथा है। अपनी बेटियों और धर्म को बचाने एवं धर्म परिवर्तन जैसे ज्वलंत विषय पर बनी फिल्म सबको सामुहिक रूप से देखनी चाहिए। इस मौके पर रोटरी क्लब के सदस्य रो. योगेश मित्तल, रो. अनय मित्तल, रो. अश्विनी गर्ग, रो. डी.एन. सिंगला, रो. सुरेंद्र मित्तल, पूर्व प्रधान आनंद बंसल आदि सदस्य मौजूद रहे।
About The Author














