डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने मंगलवार को हिसार से सालासर धाम के लिए जाने वाली हरियाणा रोडवेज की सीधी बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि जिले से बड़ी संख्या में लोग धार्मिक स्थलों में अपनी आस्था रखते हुए लगातार सालासर, खाटू श्याम, हरिद्वार, माता वैष्णो देवी के लिए जाते रहते हैं। हरियाणा रोडवेज की ओर से श्रद्घालुओं को निरंतर बस सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।

इसी कड़ी में सालासर धाम के लिए भी बस सेवा शुरू की गई है। इससे सालासर धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को फायदा मिलेगा। रोडवेज महाप्रबंधक राहुल मित्तल ने बताया कि हिसार से सीधी सालासर चलने वाली बस हर रोज सुबह 6:10 बजे चलकर 1 बजे सालासर पहुंचेगी। शाम 3 बजे वापस हिसार के लिए रवाना होगी। बस का किराया एक तरफ का 245 रुपये रखा गया है।
About The Author














