उपायुक्त उत्तम सिंह ने जिलावासियों से आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट अपडेट करवाने की अपील करते हुए कहा कि जिस आधार कार्ड को बने 10 वर्ष से अधिक का समय हो गया है। ऐसे में भविष्य किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए जिलावासी जल्द से जल्द अपने आधार में दस्तावेज अपडेट करवाएं।

उपायुक्त ने बताया कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने आधार में आगामी 14 जून 2023 तक मुफ्त ऑनलाइन आधार दस्तावेज अपडेशन की सुविधा मुहैया की है। विभिन्न प्रकार की सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि आधार में पहचान के प्रमाण और पते के प्रमाण के ऑनलाइन अपडेशन के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लगेगा। ऐसे में नागरिक स्वयं भी आधार पोर्टल से अपने डॉक्यूमेंट अपडेट कर सकते हैं। इससे पहले लोगों को आधार पोर्टल पर अपने दस्तावेज को अपडेट करने के लिए 25 रुपये का भुगतान करना पड़ता था। नागरिक इस मुफ्त सेवा का लाभ स्वयं केवल आधार पोर्टल से ले सकते हैं। आधार केंद्र पर अपडेशन के लिए 50 रुपए का शुल्क देना होगा।
उन्होंने बताया कि आधार पोर्टल के माध्यम से वही प्रार्थी अपने आधार में अपडेशन कर पाएगा, जिनका आधार के अंदर मोबाइल नंबर पहले से रजिस्टर है। ऐसा न होने की अवस्था में प्रार्थी को आधार सेंटर पर विजिट करना होगा। आधार अपडेशन की प्रक्रिया के बारे में बताते हुए उपायुक्त ने कहा कि प्रार्थी https://myaadhaar.uidai.gov.in पोर्टल को लॉगिन करना होगा। इसके उपरांत अपने आधार नंबर को दर्ज करके कैपचा कोड भरना होगा। पोर्टल द्वारा आधार में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा, ओटीपी भरने उपरांत प्रार्थी को डॉक्यूमेंट अपडेट टैब पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद प्रार्थी की मौजूदा जानकारी दिखने लगेगी। यदि विवरण सही है तो आधार नंबर धारक को उसे सत्यापित करना आवश्यक है। उसके बाद अगले हाइपरलिंक पर क्लिक करना होगा। अगले स्क्रीन पर निवासी को पहचान तथा पते का प्रमाण दस्तावेज ड्रॉपडाउन सूची में से चिन्हित कर उनकी प्रतियां अपलोड करनी होगी ताकि उनके दस्तावेज अपडेट की प्रक्रिया पूरी हो सके।
About The Author














