व्यापार मंडल के राज्यस्तरीय कोर कमेटी की एक आवश्यक बैठक हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में सेक्टर 14 में हुई। इस बैठक में दिल्ली में महिला खिलाड़ियों के साथ पुलिस द्वारा मारपीट करने की कड़े शब्दों में निंदा की। व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने व्यापारी प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों व उनके समर्थकों के साथ मारपीट करने की जितनी भी निंदा की जाए थोड़ी है।
इस राज में देश का गौरव बढ़ाने वाली बेटियों को इंसाफ नहीं मिलता तो देश व प्रदेश में आम बहन बेटियों को इंसाफ कैसे मिलेगा, यह बहुत बड़ा चिंता का विषय है। एक तरफ भाजपा सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है दूसरी तरफ अपने प्रभावशाली भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह व हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह को बचाने में लगी हुई है जबकि बृजभूषण व संदीप सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी पुलिस प्रशासन सरकार के दबाव में उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है, यह हैरान करने वाली बात है। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को तुरंत प्रभाव से बृजभूषण व संदीप सिंह के खिलाफ कार्रवाई करके उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए।

जब यही बेटियों ने खेलों में गोल्ड मेडल लाकर देश का नाम विश्व स्तर पर चमकाने का काम किया है, तब तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी खिलाड़ियों के साथ फोटो खिंचवा कर मीडिया में प्रचार करते थे मगर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आंख मूंदकर यह सब तमाशा देख रहे हैं जबकि मोदी जी को अपनी चुप्पी तोड़कर बृजभूषण व संदीप सिंह पर कार्रवाई करवा कर अंतर्राष्ट्रीय महिला खिलाड़ियों को इंसाफ दिलाना चाहिए। सरकार अंतर्राष्ट्रीय महिला खिलाड़ियों को इंसाफ ना देकर पूरे देश की बहन बेटियों का अपमान कर रही है और यौन शोषण मामले का ध्यान भटकाकर इसे राजनीतिक रंग दे रही है यह उचित नहीं है। इतिहास गवाह है जिसने भी बहन बेटियों का अपमान किया है उसका पतन होना तय है।
अंतर्राष्ट्रीय महिला खिलाड़ियों का यौन शोषण मामले के कारण भारत देश की विश्व स्तर में किरकिरी हो रही है। जिस भारत देश में महिलाओं को पूजा कि जाती है और भारत देश को भारत माता के नाम से पुकारा जाता है। उस देश में बहन बेटियों को इंसाफ ना मिले यह सरकार के लिए बहुत ही शर्मनाक बात है।बजरंग गर्ग ने खिलाड़ियों से अपील की है कि वह अपने मेडल गंगा में ना बहाऐं। आखरी में सच्चाई की जीत होगी आपकी जीत होगी। आज पूरा देश महिला खिलाड़ियों के साथ खड़ा है।
इस अवसर पर सिरसा जिला प्रधान हीरालाल शर्मा, फतेहाबाद प्रधान अशोक नारंग, रोहतक प्रधान पंकज सचदेवा, भिवानी प्रधान नरेश गर्ग, सोनीपत प्रधान संजय सिंगला,जींद प्रधान महावीर कंप्यूटर ,प्रदेश महासचिव रमेश खुराना रोहतक, प्रदेश उप प्रधान पवन गोयल सोनीपत, प्रदेश प्रचार मंत्री राजीव गुप्ता कैथल आदि व्यापारी प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।
About The Author














