हरियाणा की हिसार सीआईए पुलिस टीम ने भामा शाह नगर स्थित किरयाना दुकान संचालक से सोने की चैन छिनने के मामले में 4 आरोपियों को पकड़ा है। पकड़े हुए आरोपियों की पहचान हिंदवान निवासी आकाश,टोहाना निवासी सुनील उर्फ डॉन, गीता कॉलोनी हिसार निवासी शंकर उर्फ काला और हिंदवान निवासी रवि के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने 17 वारदाते चोरी की कबूल की है। एएसआई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सीटी भामा शाह नगर हिसार निवासी अर्जुन ने शिकायत दी कि 19 अप्रैल की सुबह को दो मोटरसाइकिल सवार लड़के मेरी किरयाना की दुकान पर आए और एक लड़के ने चॉकलेट लेने के बहाने से उसकी सोने की चैन छीन कर भाग गए।

आरोपी आकाश, रवि, धिकतानिया निवासी धनपत और खैरी निवासी नन्हा मिलकर चोरी की वारदात करते है । इन्होंने पिछले 2 महीने में चोरी की 17 वारदाते करनी कबूली है। आरोपी नशे के आदि है और रेकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। आरोपियों ने हिसार, राजस्थान और भिवानी में भी छीना झपटी और चोरी की वारदाते की है। टोहाना निवासी सुनील और गीता कॉलोनी निवासी शंकर उर्फ काला आरोपियों आकाश, रवि, धनपत और नन्हा को चोरी की वारदात करने के बाद इन्हें अपने घर शरण देते थे। ताकि ये पुलिस की पकड़ से बच सके।
About The Author














