हरियाणा में हिसार के श्री श्याम मंदिर सेक्टर 16-17 में मंगलवार को शुक्ल एकादशी पर देर रात तक चली भजन संध्या में सैकड़ों भक्त मौजूद रहे। अल सुबह बाबा का भव्य श्रंगार किया गया ।

सुबह से ही बाबा की निशान ध्वजा लेकर बडी संख्यां मे श्री श्याम भक्त बाबा के दर्शन के लिए कतार में लगे हुए रहे । निर्जला एकादशी पर छबील लगाकर भक्तों मे ठण्डाई, आईसक्रीम, शर्बत, फ्रूटी, फल, मिष्ठान व आलु चार का प्रसाद वितरित किया गया ।

देर रात तक चले कीर्तन मे भजन गायको ने पलके ही पलके बिछायेगे, मीठे मीठे भजन सुनायेगे, ग्यारस की है रात बाबा आज थानै आनो है , ओ सांवरे…. मुझे तेरी जरूरत है भजनो से शमां बांध दिया । इस अवसर पर सेवादार के रूप मे मंडल समिति के सदस्य मौजूद रहे ।
About The Author














