हरियाणा में हिसार के बीड बबरान धाम में 11 दिवसीय अखण्ड ज्योति अनुष्ठान की पूर्णाहुति बीती रात धाम प्रांगण में दी गई। मंदिर के महंत विनोद शर्मा ने 20 मई को अपने हाथों पर अखण्ड ज्योत प्रज्जवलित की थी जिसकी पूर्णाहुति हवन-यज्ञ के साथ की गई। हवन में उपस्थित सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने आहुति दी।

मंदिर के पुजारी विनय आनंद शास्त्री ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित श्याम महोत्सव में दिल्ली से बंटू भैय्या, मुज्जफरनगर से आशुतोष तोमर, फतेहाबाद से अमित मुंजाल, हिसार से विनोद बिन्नी व हितेश गोयल आदि ने रात भर भजनों की वर्षा की जिन पर श्रद्धालु झूमते रहे।

मंदिर के पुजारी विनय आनंद शास्त्री ने बताया कि आज प्रात: महोत्सव की समाप्ति पर आरती के बाद भंडारा चलाया गया जिसमें सभी भक्तों ने प्रशाद ग्रहण किया। इस अवसर पर अनुराग शर्मा, अनुष्का शर्मा, अनुज शर्मा, मुस्कान शर्मा, मयूर शर्मा, खुशबू शर्मा सहित असंख्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।
About The Author














