एडीजीपी कार्यालय में मिली शिकायत पर हिसार, हांसी, जींद में एक साथ 07 अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई । छापेमारी के दौरान सम्बन्धित फूड सेफ्टी अधिकारी रहे मौके पर, जांच व घी के सैंपल भरने की प्रक्रिया शुरु ।

श्री श्रीकांत जाधव, भा.पु.से., अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, हिसार मंडल, हिसार के निर्देशन में आज हिसार मंडल में हिसार, बरवाला, हांसी सहित पिल्लुखेडा (जींद) में 07 स्थानो पर पुलिस की टीम ने फूड सेफ्टी अधिकारियो के साथ छापेमारी की । छापेमारी के दौरान काफी संख्या मे घी के टीन, विभिन्न नामी कम्पनियो के रेपर व घी बनाने के लिये बडी जार सहित काफी संख्या मे खाली टीन व डिब्बे मिले, जिनमे घी तैयार करके नामी कम्पनियो के लेवल लगाकर घी अलग- अलग स्थानो पर बेचने के लिये भेजा जाता रहा है ।

एडीजीपी कार्यालय में मिली सूचना पर उक्त कार्रवाई की गई, एडीजीपी की विशेष टीम व स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई की गई जिसमें फूड सेफ्टी अधिकारी भी शामिल रहे । एकाएक छापेमारी से नकली डेयरी प्रोडेकेट तैयार करने वालो मे हडकंप मच गया । टीम ने फैक्ट्रीयों को सील कर घी बनाने की विधि को जाना व सैम्पल लिये।
इस स्थानों पर की गई छापेमारी:-
टीम ने हिसार में तनेजा मिल्क एंड फूड प्रोडक्ट्स नजदीक हाईवे होटल सिरसा रोड, रजत इटरप्राईजेज सिरसा रोड व बरवाला में श्रीराम मिल्क डेयरी दोलतपूर रोड पर छापेमारी कर सैम्पल भरे गये।
हांसी मे जोग डेयरी, खरड़ रोड, ढाणी कुतुबपुर पर छापेमारी कर सैम्पल लिये गये जिसमे 3815 लीटर घी व 220 किलो पनीर मिला जिनके अलग-अलग सैम्पल भरे गये ।
जींद के पिल्लूखेड़ा में घी बनाने की फैक्ट्री जयदुर्गा फूड प्रोडक्ट पिल्लूखेड़ा, डेयरी टेक ट्रेडिग कम्पनी पिल्लूखेड़ा, तायल ट्रेडिग कम्पनी, धडौली रोड़ पर छापेमारी कर सैम्पल भरे गये ।

उक्त स्थानों पर फूड सेफ्टी अधिकारियो ने सैम्पल लिये जिन्हे सील कर लैब मे भेजा जायेगा, उक्त सभी स्थानों से हजारों लीटर घी मौके पर पाया गया है । टीम द्वारा आगामी कार्रवाई जारी है ।
About The Author














