सर्व धर्म समाज सेवा समिति हिसार की ओर से मथुरा,वृंदावन, गोकुल, रमणरेती, बरसाना, कोकिलावन, नंद गांव, गोवर्धन परिक्रमा के लिए बस द्वारा धर्मिक यात्रा करवाई जाएगी। समिति के प्रधान मनोहर लाल बिंदल व सचिव डॉ. सीता राम सैनी ने बताया कि यह यात्रा 4 जून रविवार को महाराजा अग्रसैन भवन से रात्रि रवाना होगी औऱ 7 जून सुबह वापिस आएगी।यात्रा भजन संकीर्तन के साथ पूरे धार्मिक माहौल में करवाई जाएगी।

खाने-पीने और रहने की व्यवस्था संस्था की ओर से रहेगी।संस्था के प्रधान ने बताया कि संस्था कई वर्षों से विभिन्न धार्मिक स्थलों की यात्रा का आयोजन कर रहा है। यात्रा का उद्देश्य लोगो में अधिक से अधिक धार्मिक भावना को बढ़ाना है। संस्था अन्य धार्मिक-सामाजिक कार्यो में भी अपनी अहम भूमिका का निर्वहन कर रही है।इस हेतु आज एक बैठक का आयोजन कर यात्रा की रूप -रेखा तैयार की गई व भविष्य में आयोजित की जाने वाली यात्रा के विषय में भी आपसी विचार विमर्श किया गया।
इस अवसर पर संस्था के प्रधान मनोहर लाल बिंदल, सचिव डॉ. सीता राम सैनी, राम निवास सैनी, ओम प्रकाश सैनी, ओम प्रकाश भाभड़ा आदि उपस्थित रहे।
About The Author














