इनशक्ति फाउंडेशन और ग्लोबस स्पिरिट लिमिटेड, हिसार के संयुक्त तत्वावधान में वूमन आईटीआई, ठंडी सडक़ की छात्राओं और मिर्जापुर ग्रामीण महिलाओं का सर्टिफेक्ट और प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन समारोह आईटीआई में आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम के तहत 60 आईटीआई छात्राओं को नि:शुल्क उद्यमिता प्रशिक्षण प्रदान किया गया और उन्हें व्यावसायिक कौशल के साथ जोड़ा गया। इन छात्राओं ने अलग अलग तरह के बिजनेस करने का निर्णय लिया है। इन छात्राओं ने अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने की योजना को भी साझा किया। इसके साथ ही मिर्जापुर गांव की 40 महिलाओं को अचार और पापड़ का तकनीकी प्रशिक्षण देकर उन्हें बाजार से भी जोड़ा गया है। ये सभी महिलाएं अब अपने उत्पाद आसपास के इलाकों में बेचती हैं।

यह पहल इन शक्ति फाउंडेशन द्वारा ग्लोबस स्पिरिट लिमिटेड के सीएसआर स्कीम के सौजन्य से की गई। प्रिंसिपल श्रीमती राज रानी राजकीय आईटीआई (वूमन) हिसार ने इन शक्ति फाउंडेशन और ग्लोबस स्प्रिट लिमिटेड के इस कदम की सराहना की। इस अवसर पर विकास शर्मा जनरल मैनेजर ग्लोबस स्प्रिट लिमिटेड हिसार, दीपक मल्होत्रा डायरेक्टर इन शक्ति फाउंडेशन, किरण व चंचल रूरल सेल्फ एम्प्लॉयमेंट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, हिसार व निर्भया एक पुकार संस्था के अध्यक्ष कुलबीर सिंह आदि उपस्थित रहे।
About The Author














