‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस’ पर प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय के मेडिकल विंग द्वारा हिसार रेलवे स्टेशन पर ‘नशा मुक्ति एवं चरित्र निर्माण’ अध्यात्मिक प्रदर्शन लगाई गई। इस चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन रेलवे के एडीएमओ डा. विनीत कुमार के कर कमलों से हुआ।

उनके साथ स्टेशन सुप्रिटेंडेंट निहाल सिंह, सी एच आई रंजन गुप्ता, फार्मेसिस्ट अमर सिंह, थाना अधिकारी आरपीएफ बीरबल यादव, सब इंस्पेक्टर आरपीएफ सोनिया देवी, कांस्टेबल उमेद सिंह उपस्थित थे। सभी अधिकारियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसी बीच सीआरएम कॉलेज के विद्यार्थियों ने व्यसन से कैसे शारीरिक, मानसिक आर्थिक एवं सामाजिक जीवन में कैसे बर्बादी हो रही है उस पर एक नाटिका प्रस्तुत की जिस का मार्मिक दृश्य दर्शकों के भारी समूह ने महसूस किया और नशा न करने का सबक सीखा।

प्रदर्शनी का संचालन राजयोगिनी बीके अनिता बहन, बीके वंदना बहन, डॉ. राम प्रकाश गलहोत्रा, डा राजेंद्र विरमानी ने किया तथा बीके महेश, बीके प्रमोद, सुनील, हेमंत, हिमांशु, जय भगवान, सुदेश, मंजू, शिल्पा इस सेवा कार्य में सहयोगी बने। विशेषतया रेलवे के बीकानेर मंडल एवं हिसार के अधिकारियों ने स्थान एवं कीमती समय दे कर इस जन कल्याण कार्य में सहयोग दिया। इस प्रदर्शनी का असंख्य लोगों ने अवलोकन किया और प्रदर्शनी में रखे गए एक अनोखे दान पात्र में कोई न कोई बुराई छोडऩे का दृढ़ संकल्प लिख कर उस में डाले।
About The Author














