पतंजलि योग समिति हिसार द्वारा नवम अंतर्राष्ट्रीय योग के उपलक्ष में 7 जून से 21 जून तक 15 दिवसीय असिस्टेंट योग टीचर ट्रेनिंग शिविर का आयोजन स्थानीय ठाकुरदास भार्गव सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किया जा रहा है जिसमें हिसार शहर को लगभग 1000 प्रशिक्षित योग शिक्षकों की सेवाएं सौगात मिलेगी
प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए भारत स्वाभिमान हिसार के जिला प्रभारी डॉ मुकेश कुमार ने बताया कि योग ऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज के स्वप्न को साकार करने के लिए हिसार शहर के हर घर एक योग शिक्षक मुहिम को आगे बढ़ाते हुए 15 दिन का योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर लगाया जा रहा है

जिसमें इच्छुक योग साधकों को योग की विभिन्न विधाओं जैसे योगासन , प्राणायाम , ध्यान , एक्यूप्रेशर , षटकर्म , प्राकृतिक चिकित्सा ,आयुर्वेद , हठयोग ,आदर्श जीवन शैली आदि विषयों का प्रशिक्षण दिया जाएगा शिविर की शुरुआत सर्वकल्प क्वाथ (काढा) से की जाएगी जिससे शरीर के समस्त अंगों का कायाकल्प होगा तदोपरांत 2 घंटे योग के क्रियात्मक पक्ष का अभ्यास किया जाएगा योगाभ्यास के बाद शरीर के शोधन की क्रियाएं यथा जल नेती , रबड़ नेति , वस्त्र धोती , दंड धोती , कुंजल , एनिमा एवं शंख प्रक्षालन जैसी क्रियाओं का अभ्यास बारी बारी योग साधकों को करवाया जाएगा एवं इनसे संबंधित सामान व पुस्तक भी पंजीकृत योग साधकों को भेंट की जाएगी शिविर के अंत में पोष्टिक , अल्पाहार प्रसाद रूप में वितरित किया जाएगा । प्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र हिंदुस्तानी ने जानकारी देते हुए कहा कि लगातार 15 दिन चलने वाले इस ट्रेनिंग कैंप में सैकड़ो रजिस्ट्रेशन महिलाएं ,पुरुष व बच्चों के हो चुके हैं जो भी पंजीकृत योग साधक सभी क्रियाओं में भाग लेंगे उनको प्रमाण पत्र भी जारी किए जाएंगे । उन्होने कहा कि रोगमुक्त व योगयुक्त भारत बनाने के लिए स्वयं योग करना ना भूले ताकि हम दूरी दुनिया में भारतीय संस्कृति को स्थापित कर सके ।

21 जून नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योग प्रोटोकॉल का अभ्यास करवाया जाएगा जोकि कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएगा । ट्रेनिंग कैंप प्रातः 5:00 बजे शुरू होकर 7:00 बजे तक चलेगा इस दौरान विभिन्न विषयों के लगभग 20 प्रशिक्षित योगाचार्य अपनी सेवाएं देंगे इस कार्यक्रम में शहर की सभी सामाजिक संस्थाएं सभी प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र सभी आयुर्वेद चिकित्सा केंद्र सभी एक्यूप्रेशर केंद्र एवं योग केंद्रों के संचालक व साधक भाग लेंगे । प्रशिक्षण परिसर में योग साधकों के लिए योग से संबंधित सभी सामग्री समस्त प्रकार का साहित्य भी उपलब्ध रहेगा इस अवसर पर भारत स्वाभिमान हिसार के प्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र हिंदुस्तानी , संरक्षिका डॉ . सत्य सावंत , जिला प्रभारी महिला पतंजलि योग समिति कविता शर्मा , जिला यज्ञ प्रभारी विनय मल्होत्रा , कार्यालय प्रभारी नरेंद्र वशिष्ठ , संजीव शर्मा , सीमा मल्होत्रा, डॉ रत्नेश , सतबीर महला , एसडीओ चंद्र सिंह , विजय कुमार , शिवलाल चौहान आदि मौजूद रहे ।
About The Author














