फसलों के मुआवजे की राशि में बड़े स्तर पर घोटाला सामने आया था। आरोपित पटवारी सन्नी को जींद पुलिस ने सबसे पहले गिरफ्तार करके दस दिन का रिमांड हासिल किया था पुलिस अधीक्षक जींद सुमित कुमार ने मामले को संज्ञान में लेकर डीएसपी उचाना संदीप कुमार के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया जिसमें टीम ने कुशलता पूर्वक कार्य करते हुए कुल छह आरोपियों को अब तक गिरफ्तार किया गया है जिनसे करीब एक करोड़ पांच लाख से अधिक की राशि भी रिकवर कर ली गई है।

जानकारी देते हुए डीएसपी उचाना संदीप कुमार ने बताया कि 4 अप्रैल 2023 को पुलिस को नायब तहसीलदार जुलाना जिनके पास उचाना का भी अतिरिक्त कार्यभार है ने एक पत्र के माध्यम से शिकायत दी थी कि सनी पटवारी तहसील उचाना द्वारा मुआवजा वितरण में अनियमितता बरती जा रही है, अधोहस्ताक्षरी द्वारा प्रारंभिक जांच में पाया गया कि उक्त पटवारी द्वारा तैयार की गई मुआवजा सूचियों में अधिकारियों के फर्जी हस्ताक्षर किए गए इसके अतिरिक्त उक्त पटवारी द्वारा एक ही बैंक खाते में भिन्न-भिन्न व्यक्तियों के नाम दर्शा कर मुआवजा डाला गया है जो कि ना सिर्फ गैरकानूनी है बल्कि सरकारी धन का गबन भी प्रतीत होता है। जिस पर थाना उचाना में आरोपी सन्नी वह इसके सहयोगियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 409, 420, 467, 468, 471, 120बी व 13पीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।
जिस पर उनकी टीम द्वारा मामले की जांच की गई जिसने पाया गया कि सरकार द्वारा किसानों की साल 2021 की खरीफ फसल के खराब होने की मुआवजा राशि एक्सिस बैंक के एक खाता में भेजी गई थी आरोपी सनी पटवारी की उक्त गांव में ड्यूटी थी जिसने किसानों के मुआवजा की सूचियां तैयार की जिसमें अपने जानकार वह इसके साथियों तथा उनके जानकार व्यक्तियों के काफी बैंक खाते किसानों के नामों के सामने दर्शा कर उन फर्जी खातों में कई लाखों रुपए की धनराशि डालकर गबन किया है सनी पटवारी द्वारा अपनी एक महिला मित्र के खाते में लगभग पच्चीस लाख रूपए ट्रांसफर करवाने पाए गए हैं। पुलिस ने आरोपी सन्नी के खिलाफ सबूत एकत्रित करके दिनांक 16 अप्रैल 2023 को गिरफ्तार करके सात दिन का पुलिस हिरासत रिमांड हासिल किया गया। जिस दौरान सनी पटवारी से गहनता से पूछताछ की गई वह बैंक खातों का अवलोकन करवा कर उक्त खातों को चिन्हित किया गया जिनमें सरकार द्वारा फसल खराब बाकी मुआवजा राशि का गबन करके राशि डाली गई है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी तक एसआईटी ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है जिनसे करीब एक करोड़ पांच लाख की राशि अभी तक बरामद की जा चुकी है। अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सनी कपूर वासी गांधीनगर रोहतक, संजीव उर्फ संदीप वासी तारखा, विनोद कुमार कानूनगो, अनिल वासी घसो कला, नरेंद्र वासी तरखा के रूप में हुई है। इनके अलावा इस मामले में एक महिला को भी गिरफ्तार किया है अभी अभियोग में अनुसंधान जारी है।
About The Author














