हरियाणा में हिसार के नागोरी गेट स्थित जैन मंदिर में दिनदहाड़े चोरी हो गई।चोर कुछ ही मिनटों में मंदिर में रखा गन्धोदक के दो चान्दी के कटोरी, उसके दो ढक्कन व 2 चम्मच चुराकर ले गया। घटना के दौरान मंदिर में कोई नही था। मंदिर का पुजारी खाना खाने के लिए बाहर गया हुआ था। कुछ देर बाद वापिस आया तो देखा कि चोरी का पता चला। पुजारी ने चोरी की सूचना मंदिर कमेटी को दी। जिसके बाद चोरी की सूचना सिटी थाना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर घटना का जायजा लिया और आस—पास मौजूद सीसीटीवी कैमरे खंगाले।

मंदिर के पुजारी लखन लाल ने बताया कि वह नागोरी गेट स्थित जैन मंदिर में बीते 13—14 सालों से मंदिर का पुजारी हॅू और मंदिर की देखभाल करता हूॅ। सुबह करीब 9 बजे मंदिर से बाहर खाना खाने के लिए गया उस दौरान मंदिर में सारा सामान मौजूद था।
करीब साढ़े 9 बजे खाना खाकर मंदिर में आया। जब वह सफाई के लिए मंदिर में गया तो देखा कि गन्धोदक के 2 चांदी की कटोरी,उसके दो ढक्कन व 2 चम्मच समेत कुल 6 नग गायब मिले। जिनका वजन करीब 409 ग्राम था। सिटी थाना पुलिस ने अज्ञात चोर पर धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
About The Author














