आप लोगों की स्थायी रोड की मांग को सबसे पहले मैंने ही विधानसभा में उठाया था। इसे लेकर मेरी स्पीकर, दुष्यंत चौटाला व मुख्यमंत्री से भी काफी बहस और कहासुनी हुई थी। आप लोगों की मांग बिल्कुल जायज है लाखों ग्रामीणों की परेशानियों को देखते हुए सरकार को तुरंत यह रोड बनाकर देनी चाहिए। यह बात आज इनेलो नेता, नेता प्रतिपक्ष एवं ऐलनाबाद विधायक अभय चौटाला ने तलवंडी राणा बाई पास पर ग्रामीणों द्वारा दिए जा रहे धरने को संबोधित करते हुए कही। वे रविवार को इनेलो की परिवर्तन यात्रा के दौरान धरना स्थल पर पहुंचे।

उन्होंने कहा कि इस सरकार ने लोगों की तकलीफें कम करने का नहीं बल्कि उन्हें तकलीफों को बढ़ाने का ठेका ले रखा है। इसका उदाहरण इस रोड के रूप में आपके सामने है। एयरपोर्ट के कारण जिस रोड को बंद किया गया है उसे बंद करने से पहले ही नया रोड बनाकर देना चाहिए था लेकिन सरकार को आम आदमी की मुश्किलों व दुख तकलीफों से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि अब आगे विधानसभा का मानसून सत्र आ रहा है उसमें भी आपका मुद्दा जोर-शोर से उठाएंगे। अभय चौटाला ने कहा कि यदि आप लोगों को यह सरकार रोड बनाकर नहीं देती तो इनेलो की सरकार बनने पर आप लोगों को इससे दोगुना चौड़ा व शानदार रोड बनाकर देंगे।

समिति के अध्यक्ष ओ.पी. कोहली ने अभय चौटाला के समक्ष रोड से संबंधित जानकारी एवं ब्यौरा रखा और ग्रामीणों की ओर से विधानसभा में आवाज उठाने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि अभय चौटाला दूसरी बार उनके धरने पर पहुंचे हैं इससे पहले भी वे एक बार धरने को अपना समर्थन देने आ चुके हैं। पूर्व मुख्यमंत्री औम प्रकाश चौटाला भी धरने को समर्थन दे चुके हैं। कोहली ने कहा कि उनके धरने को 118 हो चुके हैं लेकिन सरकार रोड की कार्यवाही को कछुए की चाल से चला रही है जिससे ग्रामीणों को एक-एक दिन मुश्किलों भरा गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों का हौसला बुलंद है और जब तक उन्हें स्थायी सडक़ नहीं मिल जाती वे धरने से नहीं हिलने वाले।
इस अवसर पर उनके साथ उमेद सिंह लोहान राष्ट्रीय प्रवक्ता इनेलो, प्रताप सिंह रिटायर्ड एचएसीएस एवं वरिष्ठ इनेलो नेता, भूपेंद्र सिंह पानू, राजू तलवंडी, दयाल सिंह सरपंच तलवंडी राणा, राधेश्याम नंबरदार, उमेद सिंह नंबरदार, कृष्ण पहलवान, उमेद सिंह डूई, देवेंद्र सरपंच व पूर्व सरपंच धर्मपाल सहित इनेलो के अनेक वरिष्ठ नेता व भारी संख्या में बुजुर्ग,युवा, महिलाएं व बच्चे मौजूद रहे।
About The Author














