भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शी सोच से पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ा है। केंद्र सरकार के नौ वर्षों के दौरान लागू की गई कल्याणकारी नीतियों का लाभ प्रत्येक भारतवासी को मिला है और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिला है। वे रविवार को नलवा हल्के के पन्ना प्रमुख सम्मलेन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पन्ना प्रमुखों की हाजिरी के हिसाब से सफल सम्मेलन के आयोजन को लेकर डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा को बधाई देते हुए कहा कि मतदाता सूची के एक पन्ने के 15 परिवारों, यानि 60 वोटरों तक पार्टी पन्ना प्रमुख के माध्यम से सीधे जुड़ी है, जबकि उनके विपक्षी दल अपना जिलाध्यक्ष भी नहीं बना पा रहे हैं।

भाजपा के कार्यकर्ता की ताकत बहुत बड़ी है, वह अपनी मेहनत के दम पर प्रधानमंत्री तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर पहुंच सकता है। अपनी बात कह सकता है लेकिन दूसरे दलों में ऐसी बात नहीं है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं का आह्वïान किया कि वे मतदाता सूची के पन्ने के 15 परिवारों, यनि 60 वोटरों से मिलकर सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में प्रतिक्रियाएं लें। का लाभ मिल रहा है या नहीं। यदि कोई पात्र परिवार वंचित है तो हमें यह लाभ उन्हें उपलब्ध करवाना है।
उन्होंने कहा कि भगवान राम लला को वर्षों तक टैंट व मस्जिद में बैठने के लिए विपक्षी दल ने मजबूर किया, राम मंदिर का विरोध किया, मंदिर के खिलाफ वकील खड़े किए, इन्हीं के कारण नेताजी सुभाष चन्द्र बोस भारत वापिस नहीं आ सके। आज वहीं विपक्षी भगवान राम के नाम के विज्ञापन बना रहे हैं जिन्होंने सार्वजनिक रूप में भगवान राम व उनके मंदिर का विरोध किया। उन्होंने कांग्रेसियों को मायावी की संज्ञा देते हुए कार्यकर्ताओं से सावधान रहने व जनता को जागरूक करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी आपके सामने किसी भी रूप में आ सकते हैं, लेकिन उनसे बचने की जरूरत है।

पन्ना प्रमुख सम्मेलन के आयोजक एवं हरियाणा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने अपने संबोधन में कहा कि नलवा विधानसभा क्षेत्र में 181 बूथ पर 3100 पन्ना प्रमुख है, जिनमें से लगभग सभी पन्ना प्रमुख सम्मेलन में पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के कार्यकाल के दौरान कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के अलावा अनेक दिक्कतें खड़ी हुई, लेकिन बावजूद उसके विकास के पहिये को रूकने नहीं दिया गया। धारा-370 को खत्म करना, राम मंदिर की स्थापना, स्वतंत्रता सेनानियों और देश के सैनिकों को उनके हक दिलवाना व अनेक ऐसे ऐतिहासिक कार्य किए गए हैं, जिससे लोगों का विश्वास सरकार के प्रति बढ़ा है। आज जहां पूरा विश्व महगांई और आर्थिक मंदी से जूझ रहा हैं, वहीं भारत सबसे तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था बना है। सम्मेलन के आरंभ में उड़ीसा में हुई रेल दुर्घटना के दिवंगतों को श्रद्घासुमन अर्पित किए गए व उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

इस अवसर पर संगठन महामंत्री रविन्द्र राजू, निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, सांसद बृजेन्द्र सिंह, डॉ. डीपी वत्स, जिला प्रभारी मनीष ग्रोवर, मेयर गौतम सरदाना, विधायक विनोद भयाना, जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र, रणधीर पनिहार, पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, प्रदेश मंत्री सरोज सिहाग, पूर्व मंत्री छत्रपाल, पूर्व विधायक वेद नारंग, महावीर प्रसाद, पूर्व आईपीएस डॉ दलबीर भारती, मंडल अध्यक्ष अनवेश यादव, भूप सिंह खिचड़, बलजीत फोगाट, प्रवीन पोपली, रणधीर धीरू, ईश्वर मालवाल, तरूण जैन, अशोक मित्तल, रविंद्र रॉकी, घोल्लू गुज्जर, सुजीत कैमरी, जसबीर गुज्जर, महाबीर गुज्जर, सुनीता रेड्डïू, कृष्ण बिश्रोई, रामचंद्र गंगवा, संदीप गंगवा, जगत सिंह, रोहताश नागर, कमल कौशिक, प्रेम चौधरी, राजेंद्र सपड़ा, योगराज सिंह, आरसी शर्मा, रीटा शर्मा, दर्शना रानी व हिसार विधानसभा क्षेत्र के पन्ना प्रमुख उपस्थित रहे।
About The Author














