झुगिगयों में रहने और भीख मांगने वाले बचपन को एक नई दिशा देने के लिए समर्पित भीख नहीं किताब दो संस्था ने अपने 10 वर्ष पूरे कर लिए हैं। इस उपलक्ष्य में तलवंडी राणा स्थित छात्रावास परिसर में संस्था ने रोटरी क्लब दिल्ली राजधानी, रोटरी क्लब हिसार व इनरव्हील चेयर बसंत कुंज के संयुक्त तत्वावधान में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में संस्था के मुख्य संरक्षक के तौर पर अनिल राव, पूर्व एडीजीपी सीआईडी हरियाणा व मुख्य सलाहकार मुख्यमंत्री हरियाणा ने कार्यक्रम में भाग लिया तथा उन्होंने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज गुप्ता व कार्यक्रम के अध्यक्ष ओ.पी. कोहली के साथ छात्रावास हॉल की नींव रखी तत्पश्चात् संस्था के सचिव सुरेश पूनिया व अध्य्क्षा अनु चिनिया ने कार्यक्रम में पधारे सभी मेहमानों का स्वागत किया।

अनु ने संस्था के इतिहास व इसके जन्म के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सुरेश पूनिया ने संस्था की भविष्य की योजनाओं व लक्ष्यों के बारे में सभी को अवगत कराया। श्रीहरियाणा कुरुक्षेत्र गौशाला की तरफ से प्रधान सत्यप्रकाश राजलीवाला व नरेश सिंगल ने गौशाला की एक एकड़ जमीन जरुरत पडऩे पर इस संस्था को देने की घोषणा की। शालिग्राम गौशाला के प्रधान मोहित गुप्ता ने अपनी कार्यकारिणी की तरफ से एक लाख रुपये का योगदान दिया।

संस्था के मार्गदर्शक सीनियर एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने संस्था के सामने आने वाली चुनीतियों के बारे में बताया तथा भविष्य में इन से निपटने की सही रणनीति के बारे में सुझाव दिये। कार्यक्रम को शहर के प्रमुख उद्योगपति विजय कौशिक ने भी संबोधित किया तथा उपस्थित जनसमूह व मेहमानों को एक एक बच्चा गोद लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में लड़कियों की शिक्षा के लिए भी विस्तृत चर्चा की गई तथा भविष्य में इसके लिए छात्रावास निर्माण हेतु रूपरेखा तैयार की गई।

अनिल राव ने अपने संबोधन में बच्चों में अनुशासन, ईमानदारी व कड़ी मेहनत के गुण विकसित करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में रोटरी क्ल्ब, दिल्ली राजधानी से मनोज अग्रवाल, इनरव्हील क्लब बसंत कुंज दिल्ली से नवनीत बंसल, आशु गोयल, तलवंडी राणा के सरपंच दयाल सिंह, लक्ष्य पब्लिक स्कूल, धासु के संचालक रामनिवास, जयनारायण वर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से शैलेश वर्मा के अलावा उमा मनोहर गौशाला, हरियाणा कुरुक्षेत्र गौशाला, रहवर फाउंडेशन, युवा समिति तलवंडी राणा, नवजीवन हॉस्पिटल व ग्राम पंचायत तलवंड़ी राणा के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
About The Author














