हिसार सीआईए पुलिस टीम ने महावीर कॉलोनी हिसार से एक युवक को लोडेड अवैध पिस्तौल सहित काबू किया है। 12 क्वार्टर चौकी प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम ने गश्त के दौरान महावीर कॉलोनी हिसार से पुलिस टीम को देख असहज हुए एक युवक को शक के आधार पर काबू कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम दुर्गा कॉलोनी निवासी शिव कुमार। उर्फ भंडू बताया। नियानुसार तलाशी लेने पर शिव कुमार के कब्जे से एक अवैध लोडेड पिस्तौल .315 बोर मिला।

जिसे खाली करने पर उसमे से एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। बरामद अवैध पिस्तौल और जिंदा कारतूस को कब्जा पुलिस लेकर शिव कुमार उर्फ भंडु के खिलाफ थाना एचटीएम हिसार में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर उसे गिरफ्तार किया गया है। आरोपी मूल रूप से बिहार के अरिदिया का रहने वाला है। पुलिस टीम द्वारा अवैध पिस्तौल के बारे में पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह ये पिस्तौल बिहार से लेकर आया था। आरोपी को पूछताछ उपरांत पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है। अभियोग में आगामी जांच जारी है।
About The Author














