हरियाणा के थाना आदमपुर पुलिस ने शादी समारोह में दहशत फैलाने के इरादे से फायर करने के मामले में दड़ौली निवासी स्वतंत्र और बनगांव, फतेहाबाद निवासी साहिल उर्फ धोला को थाना आदमपुर में आईपीसी की धारा 285 व आर्म्स एक्ट के तहत अंकित अभियोग संख्या 226 दिनाक 23.04.2023 में गिरफ्तार किए गए है।

मुख्य सिपाही सुरेंद्र ने बताया कि दोनो आरोपी दिनाक 22/23.04.23 की रात को आदमपुर के ग्रीन प्लेस में आए हुए थे। साहिल के पास पिस्तौल था। स्वतंत्र ने गांव चूली कलां निवासी विकास पर दहशत फैलाने के इरादे से फायर किया। और विकास वहा से भाग गया। थाना आदमपुर में चूली कलां निवासी विकास के पिता सीताराम की शिकायत पर उपरोक्त अभियोग अंकित कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने साहिल से वारदात में प्रयोग पिस्तौल बरामद किया है। आरोपियों को पेश अदालत कर सहित को जेल भेज दिया गया और स्वतंत्र को जमानत पर रिहा किया गया।
About The Author














