प्रेस को जारी बयान में भवन निर्माण कामगार यूनियन जिला हिसार के सचिव मनोज सोनी व जिला के कैशियर रणधीर सातरोड ने बताया कि 6 जून को पवन कुमार सन ऑफ भगवान दास मकान नंबर ई 22 सी न्यू मॉडल टाउन एक मंजिल पर फूल सिंह सन ऑफ चंद्रभान लोहार उम्र 56 वर्ष सूर्य नगर हिसार छत पर सरिया बधाई का काम कर रहा था और काम करते समय वहां से गुजर रही हाई वोल्टेज 11000 केवी बिजली की लाइन से करंट लग गया जिससे मौके पर ही कार लोहार का काम करने वाले फूल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई इसके पश्चात पोस्टमार्टम के लिए हिसार के सामान्य नागरिक हॉस्पिटल में लाया गया भवन निर्माण कामगार यूनियन के जिला के कैशियर रणधीर सातरोड जिला नेता लीलू राम जांगड़ा न्यू मॉडल टाउन सोना लाल राजू राय सहित अनेक साथी सिविल अस्पताल पहुंचे और मृतक के बारे में जानकारी जुटाई

उन्होंने बताया कि लगभग 1 वर्ष से ज्यादा समय हो गया है निर्माण मजदूरों को रोजाना हादसों का शिकार होना पड़ रहा है पिछले लगभग 1 वर्ष में दर्जनों हादसों में मजदूरों ने अपनी जान गवाई है और दूसरी तरफ हिसार का श्रम विभाग जिसको कई बार संज्ञान में दिलाया गया है कि निर्माण मजदूरों के साथ लगातार हादसे हो रहे हैं उन्हें जागरूक किया जाए उनका श्रम कल्याण बोर्ड में पंजीकरण किया जाए और लापरवाही करने वाले मकान मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए परंतु श्रम विभाग कुंभकरण की नींद सोया हुआ है और इन हादसों की तरफ उसका कोई ध्यान नहीं है यूनियन के पदाधिकारी लगातार श्रम विभाग के अधिकारियों से इन मसलों पर बातचीत कर चुके हैं कि अगर कोई मजदूर किसी हादसे का शिकार हो जाता है तो उसके परिवार का पालन पोषण कैसे होगा इसलिए ज्यादा से ज्यादा निर्माण मजदूरों का पंजीकरण किया जाए परंतु हरियाणा सरकार द्वारा लागू की गई फैमिली आईडी के कारण हजारों मजदूर श्रम कल्याण बोर्ड में पंजीकृत होने से वंचित है प्रशासन को भी कई बार धरना प्रदर्शन के माध्यम से अवगत करवा चुके हैं कि यह प्रवासी मजदूर हैं
इनके लिए अस्थाई फैमिली आईडी का प्रबंध करना चाहिए ताकि इनका श्रम कल्याण बोर्ड में पंजीकरण हो और इस प्रकार के हादसों में किसी मजदूर की जान चली जाती है तो उसके पीछे उसकी बीवी उसके बच्चे उनका पालन पोषण के लिए श्रम कल्याण बोर्ड से जीवन यापन के लिए कुछ राहत मिल पाए इन सब हादसों के लिए हिसार प्रशासन और हरियाणा सरकार जिम्मेवार है जो रोजाना मजदूरों के लिए बड़े-बड़े वायदे करती है अखबारों में और न्यूज चैनलो के माध्यम से श्रम कल्याण बोर्ड से मिलने वाली सुविधाओं का बड़े बड़े अक्षरों में बड़े-बड़े भाषणों में व्याख्यान करते हैं परंतु धरातल पर परिस्थिति कुछ और ही है इसलिए हम हिसार प्रशासन और हरियाणा सरकार से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द हादसे में जान गंवाने वाले मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए लापरवाही करने वाले मकान मालिकों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई का आदेश करें ताकि भविष्य में अन्य निर्माण के मजदूरों को अपनी जान गंवानी पड़े
About The Author














