पतंजलि योग समिति हिसार द्वारा नौवे अंतर्राष्ट्रीय योग के उपलक्ष में 15 दिवसीय असिस्टेंट योग टीचर ट्रेनिंग शिविर का शुभारंभ आज प्रातः स्थानीय ठाकुरदास भार्गव सीनियर सेकेंडरी स्कूल में संस्था के सचिव जगदीप भार्गव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया और स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ के सी चतुर्वेदी , भारत स्वाभिमान प्रांतीय प्रभारी ईश आर्य , एन सी सी एयर विंग के ग्रुप कमांडेंट एस श्री निवासन , डॉ सत्या सावंत संरक्षिका भारत स्वाभिमान , प्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र हिंदुस्तानी ,गीता भूटानी प्राचार्या बी डी मॉडल स्कूल , मुनिराम आर्य ,डॉ त्रिभुवन भारद्वाज , देवकीनंदन भाटिया ,वीर सिंह जैन ने उनका सहयोग किया । जगदीप भार्गव ने अपने संबोधन में कहा कि योग समस्त रोगों का निवारण करता है ।

पतंजलि समिति द्वारा चलाया गया योग शिविर शहरवासियों के लिए स्वास्थ्य से भरपूर सौगात है । हमारा सौभाग्य है कि इन्होंने हमारे स्कूल के प्रांगण को चुना और हमें आपकी सेवा का अवसर प्रदान किया । ईश आर्य ने कहा कि योग ऋषि स्वामी रामदेव जी का सपना है प्रत्येक घर में योग पहुंचे उसके लिए हमें ऐसे योग शिविरों का आयोजन गांव स्तर पर भी करना होगा जिससे हम प्रत्येक घर में एक योग शिक्षक तैयार कर सके । भारत स्वाभिमान हिसार के जिला प्रभारी योगाचार्य मुकेश कुमार ने योग की विभिन्न विधाओं जैसे योगासन , प्राणायाम , ध्यान , एक्यूप्रेशर , षटकर्म , प्राकृतिक चिकित्सा ,आयुर्वेद , हठयोग ,आदर्श जीवन शैली आदि विषयों पर चर्चा करते हुए प्रशिक्षण दिया गया । प्रेस प्रवक्ता सुरेन्द्र हिन्दुस्तानी ने बताया कि योग के साथ साथ हवन यज्ञ को भी मांगेराम ने जारी रख वातावरण में शुद्धि बनाए रखी । शुरुआत में सभी योग साधको को सर्वकल्प क्वाथ (काढा) पिलाकर शरीर के समस्त अंगों का कायाकल्प कर तदोपरांत 2 घंटे योग के क्रियात्मक पक्ष का अभ्यास हुआ

उन्होंने बताया कि कल से योगाभ्यास के बाद शरीर के शोधन की क्रियाएं यथा जल नेती , रबड़ नेति , वस्त्र धोती , दंड धोती , कुंजल , एनिमा एवं शंख प्रक्षालन जैसी क्रियाओं का अभ्यास बारी बारी से योग साधकों को करवाया जाएगा एवं इनसे संबंधित सामान व पुस्तक भी पंजीकृत योग साधकों को भेंट की जाएगी । शिविर के अंत में सभी को पोष्टिक , अल्पाहार प्रसाद रूप में वितरित किया गया । 15 दिन चलने वाले इस ट्रेनिंग कैंप में सैकड़ो रजिस्ट्रेशन महिलाएं ,पुरुष व बच्चों के हो चुके हैं । और योग शिविर को लेकर शहरवासियों में इतना उत्साह है कि अभी भी अपने रजिस्ट्रेशन करवा रहे है । सभी पंजीकृत योग साधक जो सभी क्रियाओं में भाग लेंगे उनको प्रमाण पत्र भी जारी किए जाएंगे । 21 जून नौवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योग प्रोटोकॉल का अभ्यास भी यहां पर करवाया जाएगा । लगभग 20 प्रशिक्षित योगाचार्य ने अपनी सेवाएं दी । हमारा लक्ष्य है कि हम इस योग शिविर से सैकड़ो की संख्या में योग शिक्षक तैयार करें जो योग को जन जन तक फैला सके।

इस अवसर पर विरेन्द्र बडाला जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति , महिला प्रभारी कविता शर्मा , सुरेन्द्र हिन्दुस्तानी , बनी सिंह , सुनील कक्कड़ , विनय मल्होत्रा , नरेंद्र वशिष्ठ , संजीव शर्मा , जी सी नारंग , प्रकाश चौधरीवास , कौशल्या सोनी , लक्ष्मी अग्रवाल , डॉ. रतनेश , कमलेश सिहाग , रेखा , सालू, कमलेश मोर , सतबीर , बलबीर , नरेश जांगड़ा , राजेश कुमार , सुरजीत साहू, विजेंद्र जांगड़ा ,कुलदीप शर्मा , अभिषेक सोलंकी , डॉ घुपेंद्र , रविंद्र घनघस , बलजीत बेनीवाल , पवन शर्मा , साहिल कुकरेजा , दीपक , रोहित सहित शहर की सभी सामाजिक संस्थाएं सभी प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र सभी आयुर्वेद चिकित्सा केंद्र सभी एक्यूप्रेशर केंद्र एवं योग केंद्रों के संचालक व सैकड़ो साधकों ने भाग लिया।
About The Author














