तोशाम रोड पर सिद्धार्थ इंटरनेशनल स्कूल के नजदीक इलियट क्रिकेट अकेडमी का शुभारंभ बीसीसीआई के पूर्व कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी ने रिबन काटकर किया। इस अवसर पर प्रमुख व्यवसायी जगदीश जिंदल व डिप्टी मेयर जयबीर गुर्जर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनिरुद्ध चौधरी ने कहा कि हिसार शहर में क्रिकेट के खिलाडिय़ों के लिए इलियट क्रिकेट अकेडमी ने उच्च स्तरीय खेल मैदान व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाकर यहां के क्रिकेट प्रेमियों को एक तोहफा दिया है। यह अकेडमी प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों को आगे ले जाने में अहम भूमिका निभाएगी। इलियट क्रिकेट अकेडमी हिसार के खिलाडिय़ों के लिए एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म व प्रशिक्षण केंद्र का काम करेगी इसकी मुझे पूरी उम्मीद है। इसके लिए मैं अपनी शुभकामनाएं देता हूं। जगदीश जिंदल व जयवीर गुर्जर ने भी अकेडमी को हिसार के क्रिकेट प्रेमियों के लिए तोहफा बताते हुए अकेडमी संचालकों को अपनी शुभकामनाएं दीं।

पूर्व रणजी खिलाड़ी अकेडमी संचालक संदीप खर्ब व एनआईएस कोच विकास चौधरी ने बताया कि हिसार में क्रिकेट के खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य तोशाम रोड पर सिद्धार्थ इंटरनेशनल स्कूल के नजदीक इलियट क्रिकेट अकेडमी शुरू की गई है। हिसार सहित पूरे प्रदेश के क्रिकेट खिलाडिय़ों को क्रिकेट का स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान करके राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के उद्देश्य से इस अकेडमी का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि हिसार में क्रिकेट के लिए काफी लंबे समय से अच्छे मैदान की कमी महसूस की जा रही थी। अब एलियट क्रिकेट अकेडमी ने क्रिकेट खिलाडिय़ों की सभी जरूरतों को ध्यान में रखरते हुए प्रोफेशनल व क्रिकेट की जरूरत अनुरूप बेहतरीन मैदान तैयार किया है। अकेडमी में खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण के अलावा उनके लिए अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा।
यहां क्रिकेट मैच आयोजित करने लिए क्लब, संस्थान, विभागों को भी निश्चित भुगतान पर सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। अकेडमी संचालकों ने बताया कि आने वाले समय में अकेडमी में राज्य स्तरीय क्रिकेट मैचों का आयोजन किया जाएगा। उनका उद्देश्य उच्च गुणवत्ता का प्रशिक्षण बेहतरीन सुविधाओं के साथ प्रदान कर प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों को आगे पहुंचाना है। इस मौके पर धर्मबीर पूनिया एसपी आरटीसी भौंडसी, अशोक डीएसपी जीआरपी, एसडीएम हिसार जयवीर यादव, अनिल मान, विवेक सिंगला सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
About The Author














