3 हरियाणा कन्या बटालियन एन. सी. सी. हिसार, द्वारा 02 जून 2023 से 11 जून 2023 तक 10 दिवसीय एन. सी. सी. प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सेंट जोसेफ इंटरनेशनल स्कूल, सिरसा रोड, चिकनवास, हिसार में आयोजन किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर में हिसार, आदमपुर, फतेहाबाद एवम् सिरसा के सभी स्कूल और महाविद्यालय के कुल मिलाकर 548 कैडेट भाग ले रहे है। आज प्रशिक्षण शिविर के सातवें दिन की शुरुआत कैडेटों ने योग से की। इसके पश्चात् रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का आयोजन डाक्टर रीचा नैन रक्त बैक अधिकारी एवम् उनकी टीम जो कि महाराजा अग्रसेन मेडिकल कालेज, अग्रोहा में कार्यरत एवम् रेड क्रास सोसाइटी हिसार के सहयोग से किया गया।

रक्तदान शिविर का उद्धाटन करते हुए कैम्प कमान्डे़ट कर्नल धर्मेंन्द्र सिंह मलिक ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे द्वारा रक्तदान किया हुआ रक्त किसी का जीवन बचा सकता है। उन्होने कहा कि रक्तदान एक स्वैछिक सामाजिक कार्य है एवम् हमें इसमे बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। तत्पश्चात् कैंप कमांडेंट कर्नल धर्मेंद्र सिंह मलिक ने सबसे पहले अपना रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में भाग ले रहे कैडेटों से पूछा की जो भी अपनी इच्छा से रक्तदान करना चाहता है वो यह रक्तदान कर सकते है। रक्तदान पर कैडेटों का काफी उत्साह था लेकिन उम्र को मध्यनजर रखते हुए 27 कैडेटों एवं कर्मचारियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।
यह शिविर कैंप कमांडेंट कर्नल धर्मेद्र सिंह मलिक की देख रेख में आयोजित किया जा रहा है। मेजर आकांक्षा पांडे, डाक्टर रिचा नैन, लेफ्टी मिसाल, लेफ्टी कविता यादव, टी ओं लवलीन कौर, सुबेदार मेजर राकेश कुमार, सूबेदार महीपाल, जी सी आई संगीता आदि शिविर में भाग ले रहे है।




About The Author














