हरियाणा में हिसार के कृष्णा नगर में रविवार को ट्रिपल मर्डर हो गया। एक व्यक्ति ने घर में आपसी कहासुनी के कारण अपने दो सालों और पत्नी को लाइसेंसी रिवॉल्वर से माथे व छाती पर तीन से चार गोलियां मारीं। मृतकों की पहचान गांव धनाना निवासी मनजीत सिंह, मुकेश कुमार और सुमन के रूप में हुई है। आरोपी की पहचान राकेश पंडित के रूप में हुई।

जानकारी के अनुसार राकेश ने पार्षद का चुनाव लड़ा था। हिसार से नगर निगम के दिसंबर 2018 में चुनाव हुए थे। वार्ड 15 से चुनाव लड़े राकेश को चुनाव में परिणाम आने पर पहले विजय घोषित किया गया। लेकिन बाद में प्रीतम सैनी को विजय घोषित किया गया। राकेश को उसमें 229 वोट से हार मिली थी और वह दूसरे नंबर पर रहे थे। राकेश ने ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग को शिकायत की थी। उसके बाद से विवाद चल रहा था। वह उससे पहले भी पार्षद का चुनाव लड़ चुके हैं।
घटनास्थल पर पुलिस को मिले 7 खोल
जानकारी के मुताबिक स्कूल में छुट्टियां होने के कारण पत्नी सुमन ने अपने मायके जाने की बात कह रही थी। इस बात को लेकर इनका पिछले दो-तीन दिनों से झगड़ा चल रहा था। इस बीच महिला ने मायके फोन करके दोनों भाइयों मनजीत सिंह व मुकेश कुमार को घर पर बुला लिया।

उनके आने के बाद सुबह करीब 10 बजे कहासुनी हो गई। इसी दौरान राकेश पंडित ने अपनी 32 बोर की लाइसेंसी रिवॉल्वर निकालकर तीनों को गोली मार दी। जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के राकेश पंडित मौके से अपने दो लड़कों और एक लड़की को लेकर फरार हो गया। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही हिसार पुलिस के आलाअधिकारी और अर्बन एस्टेट थाना प्रभारी व चैकी प्रभारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास के एरिया को सील कर दिया।

About The Author














