हरियाणा के हांसी पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद के दिशा निर्देशानुसार व जिला भर साइबर अपराधों पर रोकथाम लगाते हुए साइबर थाना हांसी पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान को खुर्शीद वासी देवसरस मथुरा उत्तर प्रदेश के रूप में हुई । जिसने राममेहर वासी सिंघवा खास के मोबाइल फोन पर फोन करके कहा कि मैं आपका दोस्त शंकर बोल रहा हूं । और

मैं अस्पताल में हूं मेरे को पैसों की जरुरत है पैसे ट्रांसफर कर दो इस तरह से 1 लाख 74 हजार 500 रुपये का फ्राड किया था जिस को गिरफ्तार करके माननीय न्यायालय पेश करके 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी व अन्य आरोपियों के बारे में पता लगाने की कोशिश की जाएगी । और फ्राड से नकदी ली थी उसको बरामद करने की कोशिश की जाएगी
About The Author














