श्री श्याम मंदिर सेक्टर 16-17 में रविवारीय साप्ताहिक कीर्तन मे भजन गायक कलाकारो ने बाबा की महिमा का गुणगान किया ।

पलके ही पलके बिछायेगे, जिस दिन श्याम प्यार घर आयेगे, कीर्तन की है रात बाबा आज थानै आनो है , ओ सांवरे…. मुझे तेरी जरूरत है आदि भजनो से शमां बांध दिया । बड़ी संख्यां मे श्याम प्रेमीयो ने भजन रस का आनंद लिया ।

आरती पूर्व कीर्तन का समापन हुआ । भोग पश्चात श्याम भक्तो मे चूरमा, मिष्ठान, फल आदि का प्रसाद वितरित किया गया ।
About The Author














