बरवाला विधानसभा हलके से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी रहे भूपेंद्र गंगवा ने कहा कि बरवाला विधानसभा हलके में विकास न होने पर आम जनमानस में भारी आक्रोश है। भूपेन्द्र गंगवा ने आज बरवाला हलके में व्याप्त जनसमस्याओं को लेकर पुराने बस स्टैण्ड के पास नगर पालिका के सामने दिए जा रहे सांकेतिक धरने को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज पूरे बरवाला शहर के अंदर अनेक गलियों को बनाने के नाम पर उखाड़ कर रख दिया गया है जिससे आम नागरिकों को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पूरा मेन रोड पूरी तरह से टूटा हुआ है, सीवरेज व्यवस्था ठप है जिससे छोटे तबके रेहड़ी वाले, दुकानदार, इस टूटे रोड से पूरी तरह परेशान हैं।

वहीं हर वार्ड में सीवरेज ओवरफ्लो होकर बह रहे हैं और सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। सरकार 19 में से 4 वार्डों को ही अपू्रव बता रही है और 15 वार्डों को अन अप्रूवड बता रही है। अगर ये वार्ड अन अप्रवूड हैं तो इन वार्डों से पार्षद कैसे बन जो कि पिछले 50 सालों से बनते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज बरवाला में तो एक ही काम चल रहा है विकास कार्यों में लूट और विकास के नाम पर झूठ। आज पार्षदों द्वारा ही धरना देना इस सरकार की नाकामी को दर्शा रहा है। गंगवा ने कहा कि आज ये धरना जिला प्रशासन और सरकार को जगाने के लिए है। उन्होंने कहा कि बड़े शर्म की बात है कि आज बरवाला की छोटी सरकार जिनके चेयरमैन बीजेपी से हैं और बरवाला में विकास की यह हालत है। उन्होंने कहा कि गलियों का जल्द निर्माण नहीं किया तो हर वार्ड में जाकर गली-गली जाकर प्रदर्शन करके प्रशासन को जगाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि विकास के लिए पार्षद भी धरने पर हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार की नीति और नीयत में खोट है। उन्होंने कहा कि आम जनमानस की समस्या को हल करने के लिए मैं हर वार्ड व पूरे बरवाला हलके में विकास की जो अनदेखी हो रही है उसके खिलाफ पुरजोर आवाज उठाने का काम करूंगा।
उन्होंने कहा कि अब पूरे देश और प्रदेश के अंदर बदलाव का दौर चल रहा है जब भी प्रदेश में विधानसभा चुनाव होंगे कांग्रेस पार्टी जो हमेशा विकास करती आई है। विकास के मुद्दे को लेकर भारी बहुमत से सत्ता में आएगी और बरवाला में चहुमुखी विकास करवाने का काम करेगी।
इस मौके पर इस अवसर पर सेवादल जिला अध्यक्ष विजेंद्र कपूर, शमशेर सिंह, राहुल पंचाल, सतबीर मुवाल, नरेश जावा, भीम कटु, कृष्ण ओड, कर्मचारी नेता वजीर सिंह, पुनीत कुमार, विनोद, डॉक्टर चांदीराम, सत्यवान भ्याण सरसौद, वजीर भुक्कल, इंदर सिंह, शमशेर सिंह, हंसराज, राधेश्याम मेंदीरत्ता, राहुल गर्ग, पवन मित्तल, विनोद डोगर ई रिक्शा यूनियन प्रधान, रेहड़ी यूनियन प्रधान के प्रधान पव चड्डा, मुरारी लाल बंसल, सुभाष जांगड़ा, सुरेश यादव, राधेश्याम, होशियार सिंह सिवाच, विजय मान, वीरभान, सूरजभान खेदड़, राहुल गांधी विचार मंच उपप्रधान, प्रेम कुमार, सदीक खान, अनूप सहारण, मोमन राम, विमला देवी, सुनीता देवी, परमेश्वरी देवी, विकलांग जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार, बाबूलाल, नसीब सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
About The Author














